WhatsApp की डिलीट हुई चैट हिस्ट्री को आसानी से करें रिकवर, जानें कैसे

नई दिल्ली आज के समय में व्हाट्सएप का इस्तेमाल लगभग हर यूजर करता है। मैसेज भेजने, फोटोज़ आदि शेयर करने के लिए यह एप काफी पसंद किया जाता है। लेकिन हम कई बार गलती से व्हाट्सएप पर मैसेज डिलीट कर देते हैं। गलती से सारी चैट डिलीट होने पर पर भी हम इसे रिकवर कर सकते हैं।

WhatsApp

दरअसल जब भी आप अपना व्हाट्स एप अकाउंट बनाते हैं तो व्हाट्स एप इसमें अपनी कुछ सेटिंग्स बाय डिफ़ॉल्ट रखता है और इसमें एक निश्चित समय के बाद ऑटोमेटिकली डाटा हिस्ट्री में सेव होता रहता है।

आप वॉट्सएप को अपने मोबाइल से अनइन्सटॉल कर दें और अगर आप इसको फिर से इनस्टॉल करेंगे तो यह आपसे ‘रिस्टोर योर मेसेज हिस्ट्री’ के बारे में पूछेगा। अगर आप चैट को पाना चाहते हैं, तो रिस्टोर पर क्लिक कर के अपनी सात दिनों की हिस्ट्री को वापस पा सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपने वॉट्सएप का बैकअप लोकल इंटरनल मेमोरी या एसडी कार्ड में रखना होगा, तभी यह तरीका तभी काम करेगा। अगर आपने गूगल ड्राइव पर बैकअप बना रखा है, तो उसका कनेक्शन हटा दीजिये।

यह भी पढ़ेंः…तो इन कंपनियों के साथ जारी रखेगा फेसबुक आपके डाटा की साझेदारी

अब माइक्रोएसडी कार्ड को मोबाइल से निकालकर रीडर में लगाइए। अब डेटाबेस के फोल्डर में /sdcard/WhatsApp/Database इस रूट को नेविगेट करिए।

यहाँ आपको बहुत सी फाइल्स दिखाई देंगी। अब ‘msgstore.db.crypt’ फाइल सर्च करें और फिर इसको ‘msgstore.db.cryptold’ नाम से रीनेम कर दें।

अब तारीख या महीने के हिसाब से उस फाइल को सेलेक्ट करें जिसका आपको बैकअप चाहिए। अब आप इसको दोबारा ‘msgstore.db.crypt’ नाम से रीनेम कर दीजिये।

इसके बाद एसडी कार्ड को मोबाइल में इन्सर्ट करिए और वॉट्सएप को अनइन्सटॉल करके फिर से इंस्टॉल करें। ऐसा करने पर आप 7 दिन या उससे पहले की भी चैटिंग हिस्ट्री रिकवर कर सकते हैं।

LIVE TV