व्हॉट्सएप पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने के लिए अपनाए ये तरीका

नई दिल्ली: व्हॉट्सएप में गलती से सेंड हुए मैसेज को डिलीट करने के ऑप्शन ने कई लोगों के बिगड़ते काम को भी बना दिया है. लेकिन अगर आपको भी किसी ने मैसेज करने के बाद डिलीट किया है तो आप उस मैसेज को पढ़ सकते हो. उसके लिए बस आपको ये आसान-सा काम करना होगा.

मैसेज

अक्सर लोगों के द्वारा डिलीट किए हुए मैसेज को जानने की चाह रहती है. लोगों को जानने की चाह होती है कि ऐसा क्या था इस मैसेज में जो डिलीट किया गया.

नवंबर 2017 में ये फीचर डिलीट फॉर एवरीवन फीचर लॉन्च किया था. पहले डिलीट करने की टाइम लिमिट 7 मिनट थी. लेकिन फिर उसे बढ़ाकर 68 मिनट कर दिया गया.

डिलीट किए मैसेज को पढ़ने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.

आपके फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल होना चाहिए.

फोन का ऐंड्रॉयड वर्जन 4.4 किटकैट से ऊपर का होना चाहिए.

सबसे पहले प्ले स्टोर से Notification History ऐप डाउनलोड कर लें.

इसे ओपन करके नॉटिफिकेशन और एडमिनिस्ट्रेटर ऐक्सेस चालू कर दें.

यह ऐप आपके नॉटिफिकेशन हिस्ट्री को रेकॉर्ड करने लगेगा.

बाद में इस ऐप को खोलें और वॉट्सऐप आइकन पर पर क्लिक करें.

फिर उस कॉन्टैक्ट को सर्च करें जिसके डिलीट मेसेजज आप पढ़ना चाहते हैं. ऐसा करके आप डिलीट किए गए मेसेज पढ़ सकेंगे.

LIVE TV