राजाजी टाइगर रिजर्व का गेट बंद, सैलानियों का लगा रहा तांता

रिपोर्ट- संजय आर्य

हरिद्वार।  राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट आज से सैलानियों के लिए बंद कर दिए गए। पार्क निदेशक सनातन सोनकर ने पूरी विधि विधान से यहां की चील रेंज में ताला लगा कर वार्षिक बंदी की घोषणा की। राजस्व के लिहाज से यह वर्ष पार्क महकमे के लिए बेहतर रहा और इस वर्ष पार्क की चीला, मोतीचूर,रानीपुर ,मोहद व आशारोड़ी के सभी गेटों पर सैलानियों का तांता लगा रहा।

टाईगर रिजर्व में ताला

हरिद्वार में राजाजी टाइगर रिज़र्व की चीला रेंज में आज आखिरी दिन यहां पहुंचे सैलानी बेहद खुश नजर आए। उनका कहना है कि पर्यटन व वन्यजीवों के दीदार के लिहाज से यह बेहतर स्थान है उन्हें यहां पर जंगल कि सैर करने में काफी आनंद मिला है।

यह भी पढ़े: पुराने अवतार में पीएम मोदी ने जमाया रंग, दलालों को सुनाई खरी-खोटी

यह भी पढ़े: कश्मीर में शहीद हुए मानवेंद्र रावत का पार्थिव शरीर लाया गया जॉली ग्रांट एयरपोर्ट

वहीं अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष से सभी गेटों में 95 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। साथ ही वही इस बार बाघो की साइटिंग भी खूब हुई है गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 15 जून को वर्षा ऋतु के कारण पार्क को पाँच माह तक सैलानियों के लिए बंद कर दिया जाता है।

LIVE TV