नई दिल्लीः फीफा वर्ल्ड कप की शुरूआत 14 जून को हो चुकी है. फुटबॉल लवर्स की आंखें टीवी स्क्रीन पर टिकी रहती हैं. लेकिन हमेशा मैच की अपडेट्स के लिए टीवी पर निगाहें होना भी पॉसिबल नहीं है. इन पांच मोबाइल ऐप के जरिए मैच की सारी अपडेट्स मिल सकती है.
यह वर्ल्डकप 31 दिनों तक चलेगा और इसकी सारी अपडेट्स इन ऐप पर मिलेगी. मोबाइल पर ये ऐप डाउनलोड करने के बाद कोई फीफा से जुड़ी कोई भी जानकारी छूटेगी नहीं.
SonyLIV app- यह ऐप पेइंग और नॉन पेइंग दोनों ही सब्सक्राइबर्स के लिए सभी वर्ल्ड कप फुटबॉल गेम्स की स्ट्रीमिंग करता है. अगर आप एड-फ्री लाइव टेलिकास्ट एक्सपीरियंस चाहते हैं तो आपको 199 रुपये खर्च करने होंगे. इस पैक की वैलिडिटी 6 महीने के लिए होगी.
OneFootball- यह iOS और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. फीफा से जुड़ी हर जानकारी मिल सकती है- जैसे लाइव स्कोर, न्यूज, हाईलाइट्स आदि. अपने अनुसार चीजों को कस्टमाइज भी कर सकते हैं.
Goal Live Score- अगर आपको सिर्फ स्कोर से मतलब है तो यह ऐप आपके लिए है. इसमें सभी मैच का रियल-टाइम अपडेट मिलेगा. iOS और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है.
Stats Zone- यह iOS और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है. यदि आप मैच के गोल, स्कोर और बेसिक चीजों से ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो ये ऐप बहुत ही शानदार है. इस ऐप में सभी मैच की डिटेल टेक्टिक्स जैसे गोल शॉट, पासेस, अटैक और डिफेंस सभी के बारे में पूरी जानकारी होती है.
Official FIFA app- यह एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए फ्री में अवेलेबल है. इस ऐप में सभी टीम, मैच के शेड्यूल, इमेज गैलरी, वीडियो कलेक्शन और मिनट टू मिनट मैच का डिस्क्रिप्शन अवेलेबल है.