करण ने शेयर किया SOTY 2 का वीडियो, फैंस ने बताया ‘Copy Cat’

मुंबई। बॉलीवुड फिल्‍में में कई बार इंटरनेशनल फिल्‍मों की नकल देखने को मिल चुकी है। पोस्‍टर, गाने और कहानियों के अलावा विदेशों फिल्‍में के कई सीन भी अक्‍सर कॉपी होते रहे हैं। विदेशी फिल्‍मों की कॉपी करने की लिस्‍ट में करण जौहर की एक अप‍कमिंग फिल्‍म का नाम शामिल हो गया है। उनकी फिल्‍म पर कॉपी करने का इल्‍जाम खुद सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाया है।

SOTY 2

अपकमिंग फिल्‍म सिम्‍बा और धड़क से थोड़ा ध्‍यान हटाते हुए करण ने फैंस को अपनी सुपरहिट फिल्‍म स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर के सीक्‍वल स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (SOTY 2) की ओर अट्रैक्‍ट करने की कोशिश की है। लेकिन करण की ये कोशिश उनपर ही भारी पड़ती नजर आई।

धर्मा प्रोडक्‍शन की ओर से फिल्‍म का एक प्रमोटिंग वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ फुटबॉल से स्‍टंट करते हुए SOTY 2 के टाइटल को फोकस करते हैं। फिल्‍म के इस सीन को तरीफ की बजाय नकल करने के आरोप झेलने पड़ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने SOTY 2 के इस सीन को एक इंटरनेशनल फिल्‍म की कॉपी बताया है। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए, ‘ Copying scenes …’ लिखा है।

बता दें, फिल्‍म के लेटेस्‍ट वीडियो के इस सीन की तुलना इंटरनेशनल फिल्‍म ‘शाओलि‍न सॉकर’ से हो रही है। साल 2001 में आई इस फिल्‍म में मार्शल आर्ट और फुटबॉल का जबरदस्‍त कॉम्बिनेशन देखने को मिला था।

धर्मा प्रोडक्शन की SOTY 2 की बता करें तो बता दें, यह फिल्‍म इसी साल 23 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें टाइगर के अपोजिट तारा सुतारिया और अनन्‍या पांडे लीड रोल में हैं। चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या इस फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू कर रही हैं। वहीं तारा एक्‍टिंग में अपना पहला कदम रखेंगी।

यह भी पढ़ें: MovieReview: ब्‍लू आई बॉय सिकंदर ने लूटा शो, गोलियों-गाड़ि‍यों के नाम है ये रेस

https://twitter.com/axis_084/status/1007496840617570305

 

LIVE TV