इस तकनीक से दूर होगी गंजेपन की शिकायत

आज के टाइम में साइंस इतनी आगे बढ़ गई है कि आज आप कुछ भी करा सकते हैं। आज के समय में हेयर ट्रांसप्लांट करवाना बहुत आसान हो गया है। हेयर ट्रांसप्लांट यानी की बालों का प्रत्यारेपण कराना। हेयर ट्रांसप्लांट ज्यादातर वहीं लोग कराते हैं जिनको बालों से संबंधित कोई बीमारी होती है। क्या आप जानते हैं अब वे लोग भी हेयर ट्रांसप्लांट करवा सकते हैं जिनके बाल सालों पहले झड़ चुके हैं या फिर जो गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन ऐसे में एक अहम सवाल उठता है कि हेयर ट्रांसप्लांट कराते वक्त कौन सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

हेयर ट्रांसप्लांट

किन बातों का रखें ख्याल

जगह का चुनाव

कोई भी विज्ञापन देखकर बस वहीं से ही हेयर ट्रांसप्लांट करवाने का न सोचे। आप भी हेयर ट्रांसप्लांट करवा रहे हैं वहां की गुणवत्ता का खास जानकारी आपको होनी ही चाहिए। हेयर ट्रांसप्लांट करवाने वाली क्लीनिक का तो पता ही होना चाहिए।

यह भी पढ़े:आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये आई-मास्क

डॉक्टर का चुनाव

हेयर ट्रांसप्लांट से पहले ध्यान रखें कि डॉक्टर कैसा है यानी क्या डॉक्टर हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ है या फिर जनरल डॉक्टर। हेयर ट्रांसप्लांट के लिए विशेषज्ञ का ही चुनाव करें क्योंकि बार-बार हेयर ट्रांसप्लांट करवाना संभव नहीं होता।

बजट का ध्यान रखें

हेयर ट्रांसप्लांट करवाना काफी महंगा होता है इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपका बजट न बिगड़े। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आप सब कुछ पहले ही पूछ लें कहीं ऐसा न हो आपको बीच में ही बड़ी परेशानी झेलनी पड़े। सब कुछ सोच समझ लें फिर इस ओर कोई कदम उठाएं।

तकनीकों की जानकारी

 हेयर ट्रांसप्लांट से पहले आपको तकनीकों के बारें में भी जानकारी होनी चाहिए कि आपके लिए किस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। हालांकि बाल प्रत्यारोपण के लिए नई तकनीकों में फलिक्यूलर यूनिट हेयर ट्रांसप्लांट (एफयूएचटी) और फलिक्यूलर यूनिट सेपरेशन एक्स्ट्रेक्शन (एफयूएसई) का अधिक इस्तेमाल किया जाता हैं क्योंकि इनसे गंभीर से गंभीर स्थिति को आसानी से संभाला जा सकता है।

यह भी पढ़े:बारिश के मौसम में भी दिखना चाहती हैं अट्रैक्टिव, तो मानसून में यूं करें बालों की देखभाल

क्या करें क्या ना करें

आपको अपने आने-जाने के लिए अच्छी सुविधा करनी चाहिए ताकि हेयर ट्रांसप्लांटेशन के आप क्लीनिक से अपने घर आराम से जा सकें।

सर्जरी से पहले आपको अपने बालों को सुबह-शाम दो बार अच्छी तरह से धोना चाहिए। लेकिन ध्‍यान रहें सर्जरी से पहले आप हेयर स्‍पा की प्रक्रिया को ना अपनाएं।

हेयर ट्रांसप्लांट से पहले आपको एक सप्ताह तक एस्पीरिन या किसी तरह की एंटीबायोटिक और हार्ड दवाईयां नहीं लेनी चाहिए। लेकिन किसी गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा है तो इस बारे में डॉक्टर से जरूर बता दें।

सर्जरी से एक सप्ताह पहले तक एल्कोहल, धूम्रपान और विटामिन ए, बी इत्यादि सप्लीमेंट्स भी नहीं लेने चाहिए।

आपको ढीले-ढाले कपड़े पहनने चाहिए ताकि सर्जरी के दौरान कोई समस्या ना आएं। हालांकि आप सर्जरी के बाद अपने सिर को खुला छोड़ सकते हैं

सर्जरी से कुछ समय पहले बालों को कलर नहीं करवाना चाहिए और ना ही बालों को कटवाना चाहिए।

अगर आप डायबिटिक हैं तो आपको सर्जरी के दिन अपने डॉक्टर को यह बात बता देनी चाहिए कि आपको इंसुलिन और डायबिटीज की टेबलेट्स कैसे लेनी चाहिए।

 

 

 

LIVE TV