नई दिल्लीः टैक्सी सर्विस उबर ने अपने पैसेंजर की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक नया ऐप लॉन्च किया है. इस नए ऐप का नाम उबर लाइट (Uber Lite) है. यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है.
कंपनी के दावे के मुताबिक, उबर का यह ऐप मात्र 5MB का है और हर नेटवर्क पर काम करेगा. उबर का यह ऐप भारतीय बाजार और यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
एक इवेंट में कंपनी ने इस ऐप की घोषणा करते हुए कहा कि यह भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी के प्रोडक्ट हेड मानिक गुप्ता ने कहा कि उबर के कई यूजर्स के पास पुराने 2G-3G स्मार्टफोन हैं, जिनपर मुख्य ऐप सही से काम नहीं करता है.
इसी वजह 150 से ज्यादा इंजीनियर की टीम ने मिलकर इस ऐप को डिजाइन किया है. फिलहाल इसे भारत में रोल आउट किया है. यह दिल्ली, जयपुर और हैदराबाद में उपलब्ध होगा. बाद में बाकी शहरों में भी रोल आउट किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि दुनियाभर में हर रोज करीब 7.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स उबर का इस्तेमाल करते हैं. इस नए एप में मैप्स ऑन डिमांड, कनेक्टेड राइड, गाइडेड पिक-अप जैसे फीचर्स दिये गए हैं. यह प्रादेशिक भाषा (रीजनल लेंग्वेज) को भी सपोर्ट करेगा.
करीब 70 प्रतिशत उबर यूजर्स पुराने फोन का इस्तेमाल करते हैं. हमारा लक्ष्य भारत के मुख्य 7 भाषाओं में सेवा प्रदान करना.