कार में बंद करके ज्वैलर्स को मारने जा रहे थे किडनैपर, रास्ते में आ गई पुलिस
रिपोर्ट: कपिल सिंह
बुलंदशहर: बुलंदशहर की सिकन्द्राबाद पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस हरियाणा के सोहना गुड़गांव से अपरहण हुए दो ज्वेलर्स को अपरहनकर्ताओं के चुंगल से शकुशल छुड़ा लिया।
बुलंदशहर पुलिस ने दिखाया जिगरा
पुलिस को ग्रेटर नोएडा के दादरी टोल से सूचना मिली थी कि एक कार में सवार कुछ बदमाश किसी का अपरहण करके ले जा रहे हैं. पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए एनएच 91 की घेराबंदी की.
बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारियों सहित सिकन्द्राबाद कोतवाली प्रभारी और कई थाने की फोर्स कार का पीछा करने लगे. खुद को पुलिस के बीच घिरता देख बदमाश कार को हाइवे पर खड़ा छोड़ जंगल की ओर भाग खड़े हुए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ज्वेलर्स को शकुशल बचा लिया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ यूनिवर्सिटी: बढ़ी फीस को लेकर एबीवीपी छात्रों का प्रदर्शन, कुलपति को सौपा ज्ञापन
पीड़ित ज्वेलर की माने तो उसका हरियाणा के ही किसी सर्राफा से बड़ा लेनदेन था और आज उसका पैसा देने का वादा था. जब पीड़ित अपने साथी के साथ पैसा लेने पहुंचे तो उसके यहां पहले से मौजूद 4 लोगों ने पहले उन दोनों की पिटाई की और फिर कार में डाल लिया.
आरोपियों ने दोनों ज्वेलर्स का अपरहण करने के बाद हथियार के बल पर उनके शोरूम से सोने के आभूषण भी मंगाए थे. अपहरण करने वाले दोनों ज्वेल्स को घन्टो तक हरियाणा में घुमाने के बाद बुलंदशहर की तरफ ले आए.