
मुंबई। कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म विश्वरूपम 2 का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर आज शाम 5 बजे के बाद रिलीज होगा। कमल की इस फिल्म का फैंस साल भर से इंतजार कर रहे हैं। इसे कंट्रोवर्शियल फिल्म कहना गलत नहीं होगा। बीते कुछ समय में यह फिल्म महज विवादों में ही घिरी रही है। अब जब फिल्म के ट्रेलर से पर्दा उठने में कुछ ही घंटों का वक्त रह गया है। इससे जुड़ा एक और धमाका हो गया है। विश्वरूपम 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है।
फिल्म विश्वंरूपम 2 के ट्रेलर और इसकी रिलीज डेट को लेकर पहले भी कई तारीख सामने आई थीं। लेकिन सभी तारीखें महज खबरें बनकर ही रह गईं। अब जैसे ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की ऑफिशियल डेट आई है, वैसे ही इसकी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने की भी डेट से पर्दा उठ गया है।
कुछ महीने पहले खबरें आई थीं कि विश्वरूपम 2 इस साल अगस्त के महीने तक आ सकती है। लेकिन किसी भी खबर में डेट से पर्दा नहीं उठा था, जो कि अब उठ चुका है। उन खबरों पर मुहर लगाते हुए फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की ओर से विश्वरूपम 2 का एक नया पोस्टर जारी किया गया है।
कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर विश्वरूपम 2 का नया पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर के मुताबिक फिल्म इस साल ही 10 अगस्त को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: MahaMonday: धड़ाधड़ धमाकों के साथ लॉन्च होंगे तीन फिल्मों के ट्रेलर
बता दें, आज शाम 5 बजे के बाद फिल्म के ट्रेलर को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। सोशल मीडिया पर इसके हिंदी ट्रेलर को आमिर खान रिलीज करेंगे। वहीं तेलुगू वर्जन को जूनियर एनटीआर और तमिल वर्जन को कमल की बेटी श्रुति हासन रिलीज करेंगी।
Release date locked for @ikamalhaasan 's #Vishwaroopam2, #August10 it is. I'm sure you all will be blown away by the trailer which is releasing today. Good luck @GhibranOfficial @kunal_rajan @PoojaKumarNY & team. @RelianceEnt #RajKamalFilms @Aascars pic.twitter.com/fnEyswGISC
— Rajasekar (@sekartweets) June 11, 2018
#Vishwaroopam2 trailer tomorrow [11 June 2018] at 5 pm…
Hindiversion will be given a digital launch by Aamir Khan.
Telugu version will be given a digital launch by Jr NTR.
Tamil version will be given a digital launch by Shruti Haasan. pic.twitter.com/DDZadpRsZ8— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2018