फिलीस्तीनियों ने निकाली ग्रेट मार्च, इजरायल ने लिया रूह कंपाने वाला बदला

जेरूसलम| इजरायल-गाजा सीमा के पास शुक्रवार को संघर्ष के दौरान इजरायली सैनिकों के बलप्रयोग में फिलीस्तीन के चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई जबकि 618 घायल हो गए।

इजरायल-गाजा सीमा

इजरायल-गाजा सीमा पर बहा खून

गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल केदरा ने कहा कि दक्षिणी गाजापट्टी में खान यूनिस में जेयाद अल ब्रेम (25) और हैथम अल-जम्माल (15) की मौत हो गई जबकि उत्तरी गाजा के जबालिया में इमाद दराबेह (26) की गोली लगने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : मंगल पर पहले से मौजूद है जीवन, नासा के रोबोट ने खोज निकाला अहम सबूत

इस दौरान पूर्वी गाजापट्टी में यूसुफ अल फासेह (29) की भी मौत हो गई।

यह झड़प शुक्रवार दोपहर को हुई और यह फिलीस्तीनियों द्वारा आहूत ‘ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ का हिस्सा थी। अब तक 120 से अधिक फिलीस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

LIVE TV