हरीश रावत का आरोप, सरकार दे रहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा

रिपोर्ट- राकेश पंत

कोटद्वार।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोटद्वार पहुंच कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी और पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत सहित उनके करीबी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनमे कांग्रेस महिला मोर्चा कि जिलाध्यक्ष रंजना रावत जो पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी की करीबी है पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने नही पहुंची। जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में स्सपेंस कि स्थिती बनी रही।

हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश कि भाजपा सरकार को खनन और शराब पर आढे हाथो लेते हुए कहा कि जो खनन सामग्री कांग्रेस के समय में पचास रुपये कुंतल थी वह आज भाजपा के समय में एक सौ पच्चीस रुपये कुंतल है ये पैसा कहां जा रहा है।

भाजपा शासनकाल में प्रदेश में नियमो को ताक पर रखकर खनन जमकर खुलेआम हो रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा नियम कानूनों कि धज्जियां उढाई जा रही हैं।इस खनन का लाभ कुछ चुनिंदा लोगो तक पंहुच रहा है और उन चुनींदा लोगो में भाजपा का हाईकमान भी संलिप्त है।

यह भी पढ़े: ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की बरसी में शांति और खालिस्तान समर्थकों के बीच भिड़ंत

रावत का कहना है कि बिना हाईकमान कि सहमति के बगैर इतना  खनन और शराब का कारोबार नहीं किया जा सकता है। भाजपा सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है। जिसका सबक आने वाले निकाय चुनाव और लोक सभा चुनाव में जनता देगी।

LIVE TV