
पटना। बिहार में सोमवार रात हुई आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से राहत अवश्य मिली है, परंतु आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से राज्य में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तेज हवा के कारण दीवार गिरने से जहां राज्य में आठ लोगों की मौत हुई है, वहीं आकाशीय बिजली (वज्रपात) की चपेट में आने से नौ लोग असमय काल की गाल में समा गए।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने माना, ‘बड़े लोग भाग जाते हैं और छोटे लोन चुकाते हैं’
उन्होंने बताया कि गया में पांच, कटिहार और औरंगाबाद में तीन-तीन, मुंगेर में चार और नवादा में दो लोगों की मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि कई जिलों से अभी आंकड़ें जुटाए जा रहे हैं, इस कारण इस संख्या में और वृद्घि हो सकती है।
बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में चल रहे मलमास मेले पर भी तूफान और बारिश का असर देखने को मिला है। रात में आई आंधी के कारण कई पंडाल गिर गए हैं तथा कई अस्थायी दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
यह भी पढ़ें : उधार मांगने पर कांग्रेस नेता के बेटे ने किया ‘तांडव’!, पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज
इधर, तेज हवा के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं जबकि कई घरों को नुकसान पहुंचा है। कई फूस की झोपड़ियां नष्ट हो गई हैं।