गुवाहाटी हाईकोर्ट में 15 प्रोटोकॉल ऑफिसर, असिस्‍टेंट व अटेंडेंट के पद

गुवाहाटी हाईकोर्टगुवाहाटी हाईकोर्ट भर्ती में 15 प्रोटोकॉल ऑफिसर, असिस्‍टेंट व अटेंडेंट के पद –

गुवाहाटी हाईकोर्ट, गुवाहाटी ने 15 प्रोटोकॉल ऑफिसर, असिस्‍टेंट प्रोटोकॉल और प्रोटोकॉल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। पात्र अभ्यर्थी 23 मई 2016 से 07 जून 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – प्रोटोकॉल ऑफिसर, असिस्‍टेंट व अटेंडेंट।

(Click here for read in English)

योग्‍यता – 8 वीं / स्नातक / डिप्लोमा।गुवाहाटी हाईकोर्ट भर्ती में 15 प्रोटोकॉल ऑफिसर, असिस्‍टेंट व अटेंडेंट के पद
स्थान – गुवाहाटी (असम)।
अंतिम तिथि – 07 जून 2016
आयु सीमा – 18 से 38 वर्ष के बीच।
विज्ञापन संख्या – HC.XXXVII-88/2013/1434/R.Cell.

गुवाहाटी हाईकोर्ट भर्ती में 15 प्रोटोकॉल ऑफिसर, असिस्‍टेंट व अटेंडेंट के पद –

कुल पद – 15 पद
पद का नाम –
1- प्रोटोकॉल ऑफिसर – 05 पद
2- प्रोटोकॉल असिस्‍टेंट – 05 पद
3- प्रोटोकॉल अटेंडेंट – 05 पद

1- प्रोटोकॉल ऑफिसर –
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
Minimum 6 months diploma or certificate in Travel and Tourism management or Hospitality management from recognized institute.
वेतनमान – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 3000

2- प्रोटोकॉल असिस्‍टेंट –
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
वेतनमान – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2200

3- प्रोटोकॉल अटेंडेंट –
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से उम्मीदवार 8 वीं पास होना चाहिए।
वेतनमान – 4560-15000 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 1500

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 07 जून 2016 के आधार पर 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आयु छूट – ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 03 साल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 05 साल और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 10 साल से तक की छूट दी जाएगी।

गुवाहाटी हाईकोर्ट भर्ती में आवेदन शुल्क –

इस आवेदन पत्र के लिए उम्मीदवारों को 360 रुपये का आवेदन शुल्क चालान फार्म के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा जमा करना होगा।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 180 रुपये का आवेदन शुल्क देय हैं।

चयन प्रक्रिया –

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
गुवाहाटी हाईकोर्ट भर्ती में आवेदन ऐसे करें: – उम्मीदवार अपना आवेदन 23 मई 2016 से 07 जून 2016 तक वेबसाइट www.ghconline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

LIVE TV