
रिपोर्ट- प्रवीण सेमवाल
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। मंदिर समिति की पर्ची कटाने वाले और हेलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ पहुंचते ही बाबा केदार के दर्शन हो रहे हैं, लेकिन आम यात्री को बाबा केदार के दर्शनों के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि बारिश और धूप में यात्रियों को लंबी कतार में रहना पड़ रहा है।
केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस और प्रशासन ने भी दावा किया था कि इस बार वीआईपी दर्शनों पर रोक रहेगी, लेकिन यह दावे भी धरातल पर नहीं उतर पा रहे हैं। मंदिर के पीछे वाले गेट से यात्रियों को वीआईपी दर्शन करवाये जा रहे हैं। जो तीर्थ यात्री हेलीकाप्टर से केदारनाथ के दर्शनों के लिये आ रहे हैं। उन्हें शीघ्र ही दर्शन कराये जा रहे हैं। हेलीकाप्टर से आने वाले यात्रियों को बिना किसी रोक टोक के दर्शन हो रहे हैं। इतना ही नहीं जो तीर्थ यात्री बद्री-केदार मंदिर समिति कार्यालय में स्पेशल पूजा और अभिषेक की पर्ची कटवा रहा है, ऐसे यात्रियों को भी शीघ्र बाबा केदार के दर्शन हो रहे हैं।
यह भी पढ़े: विपक्षियों का एक मात्र एजेंडा भाजपा को रोको और देश लूटो: मनोज सिन्हा
वीआईपी दर्शनों के चक्कर में आम तीर्थ यात्रियों को घंटों तक लाइन में लगना पड़ रहा है। केदारनाथ में हर पल मौसम खराब होता रहता है। ऐसे में जो यात्री घंटों तक लाइन में बाबा के दर्शनों के लिये खड़े रहते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है। यात्री धूप, प्यास और बारिश में खड़े रहते हैं और उन्हें घंटों तक भीगना पड़ता है। यात्री भी वीआईपी दर्शन कराने को लेकर आक्रोशित हैं। जबकि कुछ स्थानीय व्यापारियों ने भी वीआईपी दर्शन का विरोध किया है।
वहीं बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने कहा कि हेली सेवा से आने वाले तीर्थ यात्रियों को ही दर्शन में प्राथमिकता दी जाती है। अन्य किसी यात्री को वीआईपी दर्शन नहीं कराये जाते हैं। उन्होंने कहा कि समिति के लिये सभी यात्री एक समान हैं। मंदिर समिति ने यात्रियों के लिये कंबल, चाय आदि की भी व्यवस्था की है।