दुनिया की सबसे रॉयल शादी में सिर्फ दो दिन, कोई भी पा सकता है एंट्री
नई दिल्लीः सभी को प्रिंस हैरी, मेगन मार्केल की शादी का बेसब्री से इंतजार है. कई महीनों से ये रॉयल शादी सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कैसे होती है रॉयल शादी. नहीं तो कोई बात नहीं अब जान लीजिए.
प्रिंस हैरी और मेगन की शादी इस शनिवार 19 मई को होने जा रही है. यह शादी इंग्लैंड के शहर विंडसर में होगी. उनकी शादी का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लोग इस रॉयल शादी को लाइव देख पाएंगे.
शाही शादी की हर बात निराली होगी लेकिन कुछ चीजें बहुत खास हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
एक कार को खासतौर पर डिजाइन किया गया है. इस कार की छत पर ब्रिटिश और यूएस के झंडे होंगे और कार के ग्लव बॉक्स में ‘मेगन हैरी से प्यार करती है’ और ‘प्यार ही सब कुछ है जो आपको चाहिए’ लिखा होगा.
एंजेलकन चर्च ने इस जोड़े के लिए नौ लाइन की प्रेयर तैयार की है जो शुरू होती है “God of love, send your blessing upon Harry and Meghan, and all who are joined in marriage, that… they may both live and grow in your love”. कैंटरबरी के आर्कबिशप और एंजेलकन लीडर जस्टिन वेलबी समारोह के इंतजाम की जिम्मेदारी संभालेंगे.
यह भी पढ़ेंः ट्वीट करके फंसे उदय चोपड़ा, बन गए बॉलीवुड के राहुल गांधी
सुशि रेस्त्रां चेन ने इस मौक को खास बनाने के लिए “When Harry met Meghan” लंचबॉक्स की शुरुआत कर दी है. इस लंचबॉक्स में सामन, येल्लोफिन टूना निगिरि, एवोकैडो, कटा हुआ गाजर, हरी बीन और ताजा मिंट मकी, वाइट जिंजर और सोया सॉस होंगे. वहीं लंदन के पटसरी रेस्त्रां ने कपकेक, यूएस स्टपल तैयार किए हैं.
अगर आप रॉयल फैमिली और वेडिंग के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं तो आपको £2,500 पाउंड (करीब 2 लाख 28 हजार रुपये) खर्च करने होंगे, इसके बाद शुरू होगा आपका 8 दिन का टूर. इस दौरान आप ब्रिटिश राजशाही की जगहों में घूमेंगे और रॉयल एक्सपर्ट्स के साथ मिलने के साथ ही शाही शादी का मजा ले सकते हैं.
यूएस के चैनल लाइफटाइम ने रविवार को एक फिल्म “When Harry met Meghan: A Royal Romance” चलाई थी. इस फिल्म के टाइटल की प्रेरणा 1989 की कॉमेडी फिल्म “When Harry met Sally” से ली गई है. इस फिल्म में हैरी और मेगन की लव स्टोरी को खूबसूरती से दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि हैरी को एक अमेरिकी विधवा महिला से प्यार हो जाता है और वह उससे शादी करना चाहता है और वह चिल्लाते हुए कहता है, “वह मुझे खुश रखती है इसलिए रीति-रिवाज भाड़ में जाए.”
आर्टिसन कंडोम मैनुफेक्चरर ‘क्राउन ज्वेल्स’ ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इसमें उन्होंने प्रिंस के लिए कंडोम तैयार किया है. इसे एक खूबसूरत केस में रखा जाएगा और जब यह पेश किया जाएगा तब “God Save the Queen and The Star Spangled Banner” वाला गाना बजेगा और केस में इस जोड़ी की खूबसूरत तस्वीर दिखाई देगी. साथ ही उसमें लिखा होगा “तुम्हारा प्रिंस आएगा”.