
नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा का कहना है कि जैकलिन फर्नाडिस, करीना कपूर खान व स्वरा भास्कर उनकी सबसे करीबी दोस्तों में हैं। सोनम कपूर की आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज के लिए तैयार है।
यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड में सच्चे दोस्त नहीं बनाए जा सकते, सोनम ने कहा, “यह पूरी तरह से गलत है। जैकलिन, बेबो (करीना) और स्वरा मेरी सबसे करीबी दोस्त हैं।”
शशांक घोष द्वारा निर्देशित ‘वीरे दी वेडिंग’ चार दोस्तों की कहानी है। इसमें करीना, स्वरा और शिखा तलसानिया ने भी भूमिकाएं निभाई हैं।
इस बीच सोनम सोमवार को 71 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर दिखेंगी व मंगलवार को लॉरियल पेरिस ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेंगी।
हाल ही में सोनम ने आनंद आहूजा के साथ शादी की है. ये इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली शादी है।
सोनम की शादी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही थी. शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ था। सोनम ने शादी में डिजाइनर अनुराधा वकील का लहंगा पहना, वहीं आनंद भी गोल्डन शेरवानी
और पगड़ी में नजर आए थे।
पंजाबी रीति-रिवाज से शादी मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई थी। ये शादी सोनम की मौसी कविता सिंह के बैंड स्टैंड बांद्रा स्थित बंगले सनटेक सिग्नेचर आइलैंड में हुई।