विश्व कप के लिए कोच ने टीम की लिस्ट रखी गोपनीय

मेड्रिड:  स्पेन की फुटबाल टीम के कोच जुलिएन लोपेटेगुई सोमवार को फीफा विश्व कप के लिए 35 सदस्यीय अस्थाई टीम की सूची फीफा को भेजेंगे, लेकिन उन्होंने इस टीम को राज ही रखा हुआ है। लोपेटेगुई फुटबाल सीजन के अंत में इस सूची में कांट-छांट करेंगे, जिसके बाद टीम में 23 खिलाड़ियों के नाम होंगे।

जुलिएन लोपेटेगुई

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लोपेटेगुई ने स्पेनिश समाचार पत्र ‘डियारियो एएस’ को दिए एक बयान में कहा कि वह अपनी पहली टीम सूची को सार्वजनिक नहीं करेंगे।

इस पर विस्तार से बताते हुए कोच लोपेटेगुई ने कहा, “हम इस सूची को सार्वजनिक नहीं करेंगे, क्योंकि इसमें 12 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अंतिम सूची से बाहर किए जाएंगे। हर किसी के लिए यह पल काफी मुश्किल होगा, खासकर खिलाड़ियों के लिए और मेरे लिए भी। इसीलिए, मैं इस पल को निजी रखना चाहता हूं।”

लोपेटेगुई ने किसी भी खिलाड़ी के नाम देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कुछ संकेत दिए हैं।

कोच ने कहा, “इन 35 खिलाड़ियों की सूची में कुछ नाम उन खिलाड़ियों के भी हैं, जिन्होंने हमारे लिए फीफा विश्व कप के क्वालीफायर मैचों में प्रतिनिधित्व नहीं किया था।”

LIVE TV