महंगाई पर राहुल के इस कातिलाना विरोध से पीएम मोदी भी डर जाएंगे

कर्नाटक। कर्नाटक में इस समय चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। यहां की 224 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं। 12 मई को इन सभी उमीदवारों की किस्मत वोटिंग मशीन में कैद हो जायेगी। 15 मई को फैसला हो जाएगा कि कर्नाटक में भगवा लहराएगा या एक बार फिर कांग्रेस की वापसी होगी। ऐसे में दोनों पार्टियां चुनावी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। इसी क्रम राहुल सात मई को कोलार में थे। यहां उनका रोड शो था, जिसमें उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

राहुल

दरअसल  राहुल ने कर्नाटक में पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ मार्च निकाला। इसके साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साइकिल चलाई। उन्होंने इससे पहले बैलगाड़ी पर चढ़कर भाषण दिया था। राहुल ने इस दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोला।

राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चार साल से मोदी जी किसानों की बात कर रहे हैं लेकिन उनके लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। उनके साथ भारी संख्या में कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल थे।

राहुल ने पूछा कि जब दुनिया में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे हैं, तो फिर सरकार देश में दाम क्यों नहीं घटा रही है। मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत नहीं लाना चाहती है।

यह भी पढ़ें:राहुल पर बिफरे भाजपा के नरेश, पूछा- ‘बंदर को उस्तरा पकड़ा दो तो क्या होगा’

राहुल का कहना है कि कर्नाटक के लोग महंगाई से त्रस्त हैं। राहुल ने कहा कि 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और 10 दिन में सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा।

राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चार साल से मोदी जी किसानों की बात कर रहे हैं लेकिन उनके लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। राहुल के साथ विरोध मार्च में महिलाएं भी शामिल हुईं।

यह भी पढ़ें:अखिलेश के सामने मात खा गए CM योगी, अधूरा रह जाएगा ये सपना

राहुल गांधी ने कहा कि देश में आम आदमी की जेब से पैसा निकाल कर अमीर लोगों को दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीरव मोदी की जेब में पैसा डाल रहे हैं।

बता दें , महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरे राहुल की एक झलक पाने के लिए कोलार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग राहुल के इस अंदाज को कैमरे में कैद करने के लिए बेताब नजर आए।

 

LIVE TV