खेत पर जा रही महिला के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज आरोपी फरार
आदर्श त्रिपाठी
सूबे में महिलाओं पर होने वाले अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नया मामला हरदोई से आया है। जहां खेत पर जा रही एक महिला को एक दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बनाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और पीड़िता के मेडिकल परीक्षण का आदेश दिया गया है। साथ ही पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:- तूफ़ान में घायल हुए लोगों का हाल लेने पहुंचे राज बब्बर, बोले- घायलों पर न हो राजनीति
दरअसल, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कोतवाली शाहाबाद इलाके के एक गांव में 35 वर्षीय महिला अपने खेत पर जा रही थी। रास्ते में गांव के युवक रामदीन ने उसे पकड़ लिया और जोर-जबर्दस्ती करने लगा, जिसका महिला ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने महिला के साथ मारपीट कर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। और मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें:- आदमखोर कुत्तों का आतंक रोकने के लिए सीएम ने दिए सख्त निर्देश
पीड़िता ने घर पहुंच कर परिजनों को पूरी जानकारी दी और फिर कोतवाली शाहाबाद पहुंचे पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
देखें वीडियो:-