तूफ़ान में घायल हुए लोगों का हाल लेने पहुंचे राज बब्बर, बोले- घायलों पर न हो राजनीति
लखनऊ। राज्यसभा सांसद व कांग्रेसी नेता ने राज बब्बर ने तूफान आपदा में घायल हुए लोगों का हालचाल लेने के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान घायलों के परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया।
दरअसल, ताज नगरी में 2 मई को आई तूफान आपदा में 50 से अधिक लोगों की हुई मौत और 70 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों का हाल जानने के बाद फतेहाबाद खैरागढ़ बाह तहसील में जाकर मृतकों के परिजन से भी मिलेंगे।
बब्बर ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को यह नहीं देखना चाहिए कि कितने लोग मर गए है यह देखना चाहिए कि कितने लोग अनाथ हो गए उनकी देखभाल कौन करेगा। उन बच्चों की सुरक्षा कौन करेगा।
यह भी पढ़ें:- आदमखोर कुत्तों का आतंक रोकने के लिए सीएम ने दिए सख्त निर्देश
वहीं एक चेक को दो-दो तीन-तीन बार दिया जा रहा है। कभी SDM देते हैं तो फिर उप मुख्यमंत्री वापस ले कर देते हैं। और जब उप मुख्यमंत्री वापस लेकर चेक देते हैं तो फिर वही मुख्यमंत्री आकर उन चेक को दोबारा दिया करते हैं।
यही नहीं चेक में मात्र 52 सौ की धनराशि दी जा रही है। सिर्फ सरकारी सर्वे की तौर पर खानापूर्ति कर रही है। और मैं अपने कांग्रेस के साथियों से अनुरोध करता हूं कि इसे राजनीतिक नहीं बल्कि एक सामाजिक आंदोलन की तरह लिया जाए। और गरीब परिवारों की मदद की जाए।
यह भी पढ़ें:- राहुल पर बिफरे भाजपा के नरेश, पूछा- ‘बंदर को उस्तरा पकड़ा दो तो क्या होगा’
कबूलपुर में भी हादसा हुआ जहां चार लोगों की जनरेटर के फटने से मौत हो गई वहां भी सिर्फ और सिर्फ सरकार ने खानापूर्ति की। कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘चुनाव के बाद जिन्ना क़ब्र में जाकर सो जाएंगे और कैराना पर कहां कि जो कैंडिडेट भारतीय जनता पार्टी को हराएगा हम उसे ही टिकट देंगे’।
देखें वीडियो:-