दूसरे दिन आई ‘102 नॉट आउट’ की कमाई में उछाल, खेल रही करोड़ों में
मुंबई। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जिस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था वो रिलीज हो चुकी है। दो दिन पहले रिलीज हुई ‘102 नॉट आउट’ का ओपनिंग कलेक्शन भले ही खास नहीं रहा पर दूसरे दिन इसकी कमाई में अच्छी खासी उछाल देखने को मिली है।
102 नॉट आउट केबॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया है। तरण के ट्वीट के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 57.10 प्रतिशत की उछाल आई है। तकरीबन 25 से 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म दो दिन में महज 9.5 करोड़ ही कमा पाई है।
फिल्म ने पहले दिन जहां 3.52 करोड़ की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन इसने 5.53 की कमाई की है। उमेश शुक्ला द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म से अमिताभ और ऋषि 27 साल बाद स्क्रीन पर साथ नजर आए हैं।
इसकी स्टोरी प्लॉट के बारे में बता दें, फिल्म 102 नॉट आउट पिता और पुत्र के रिश्ते को दर्शती है। आज के दौर में रिश्ते के सच को दिखाती हुई इस फिल्म की कहानी कुछ हद तक थोड़ी अलग भी है। इसमें सिर्फ रिश्तों को ही नहीं जिंदगी को खुलकर जीने और उसमें रंग भरना सिखाया गया है।
ये कहानी है 102 साल के दत्तात्रेय वखारिया (अमिताभ बच्चन) और उनके 75 वर्षीय बेटे बाबूलाल वखारिया (ऋषि कपूर) की है। उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद भी दत्तात्रेय 118 साल से ज्यादा जीने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। दत्तात्रेय एक बिंदास और खुशमिजाज इंसान हैं जो उम्र को तवज्जो नहीं देते हैं वहीं उनका बेटा बाबूलाल ये मान चुका है कि वह बूढ़ा हो गया है अब उसकी जिंदगी में कुछ नहीं बचा है।
यह भी पढ़ें: फिर जोधपुर पहुंचे सलमान, कल होगा किस्मत का फैसला
बाबूलाल का एक बेटा भी है, जो विदेश में रहता है। हर साल वह बाबूलाल से वादा करता है कि मिलने आएगा लेकिन काम से छुट्टी न मिल पाने की बात कहकर टाल जाता है। हर बार वह बाबूलाल ‘आई होप यू अंडरस्टैंड’ को कह देता है। बाबूलाल की जिंदगी बहुत ही बेरंग है।
दत्तात्रेय उन्हें जिंदगी जीना सिखाने का हर मुमकिन प्रयास करते है लेकिन जब बात नहीं बनती है तो वह बाबूलाल से अपने मन की करवाने के लिए दत्तात्रेय ब्लैकमेल करते हैं कि अगर वह उनकी बात नहीं मानेंगे तो दत्तात्रेय उनको वृद्धाश्रम भेज देंगे। इन सब के दौरान दोनों के रिश्ते और जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आते हैं।
Strong word of mouth is translating into BO numbers… #102NotOut witnesses an upward trend on Day 2… 57.10% growth… It’s all about maintaining the pace today [Sun] and also on weekdays… Fri 3.52 cr, Sat 5.53 cr. Total: ₹ 9.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2018