
मेरठ। कमिश्नर कार्यालय के सामने शनिवार को कथित तौर पर पुलिस से पीड़ित एक व्यक्ति ने खुद पर मिट्टीतेल छिड़क आत्मदाह करने की कोशिश की, हालांकि समय रहते पुलिस ने उसे रोक दिया और हिरासत में ले लिया।
जनपद के फलावदा थाना क्षेत्र के सनौता गांव में बीते सितंबर माह में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। आरोप है इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न कर पुलिस ने पीड़ित पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें:- व्यापारियों की सुरक्षा मीटिंग में सोते नजर आए SSP लखनऊ
इसके विरोध में पीड़ित पक्ष के एक शख्स ने कमिश्नर कार्यालय के सामने मिट्टीतेल छिड़क आत्मदाह करने की कोशिश की हालांकि समय रहते पुलिस ने उसे रोक दिया और हिरासत में ले लिया।
बीते वर्ष सितंबर माह में मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र में दो भाइयों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतकों के एक भाई कलीम ने पुलिस पर गवाहों का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बकायदा कमिश्नर कार्यालय के बाहर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालते हुए आत्मदाह करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने उसे रोक लिया और अपनी हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें:-पैसों के लेनदेन में हो गया खूनी खेल, कुल्हाड़ी से काट दी महिला की गर्दन
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से रंजिश चली आ रही है, जिसमें दोहरी हत्या भी हो गई थी। साथ ही दोनों पक्षों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उनका कहना है मामले की जांच के लिए एसपी देहात को निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही आत्मदाह की कोशिश करने वाले के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बीते वर्ष सितंबर माह में मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के सनौता गांव में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने यूपी डायल 100 में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस कर्मियों से भी मारपीट की। आरोपियों के घर पर भी मारपीट का प्रयास किया गया।
देखें वीडियो:-