J&K: रास्ता भटक गई थी महिला, तीन सीआरपीएफ जवानों ने लूट ली इज्जत!

जम्मू| एक महिला ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान पर मार्च के महीने में उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यह घटना 10 मार्च की है जब महिला अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी और रास्ता भटक गई थी।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
जम्मू एवं कश्मीर के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, “पुंछ जिले की रहने वाली महिला ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि घात लगाए तीन सीआरपीएफ जवान उसे शिविर के अंदर ले गए जहां उनमें से एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।”

यह भी पढ़ें : मेडिकल जांच में सिपाहियों के सीने पर लिखा एससी-एसटी, जांच के आदेश

शिकायत के अनुसार, जवान महिला को उसकी मदद करने के बहाने से शिविर में ले गए। अधिकारी ने कहा, “शिविर के अंदर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।”

LIVE TV