
झांसी| उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे में शनिवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद स्कूली बच्चों को छोड़ने जा रहा एक तेज रफ्तार ऑपे वाहन पलट गया, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल हो गए।
झांसी जिले में भी वारदात
मऊरानीपुर के कोतवाल के.के. पांडेय ने कहा कि मढ़ा मंदिर स्थित संत मेजि अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों को लेकर एक ऑपे गाड़ी उनके घरों को छोड़ने जा रही थी और तेज रफ्तार के कारण असंतुलित होकर गाड़ी जयंती पैलेस के पास पलट गई।
यह भी पढ़ें : थाने के चौकीदार पर टूटा दबंगों का कहर, दिनदहाड़े बेटे को मारी गोली
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल सुभाष (12) नामक विद्यार्थी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दो ब्च्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है।
पांडेय ने बताया कि ऑपे चालक सूरज घटना के वक्त नशे में था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।