अमेरिका : विमान इंजन में विस्फोट की जांच के आदेश
न्यूयार्क। अमेरिका में मंगलवार को साउथवेस्ट एयरलाइंस के एक यात्री विमान के इंजन में उड़ान के दौरान विस्फोट होने से एक यात्री की मौत होने के बाद विमानन प्राधिकरण ने इंजन के फैन ब्लेड की जांच के आदेश दिए हैं। बीबीसी ने विमानन अधिकारियों के हवाले से कहा कि निश्चित उड़ानों के लिए कार्य में लिए जाने वाले फैन ब्लेडों का अल्ट्रासोनिक परीक्षण किया जाएगा।
विकास की गंगा बहाएगा चीन का बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट, पांच साल में बदलेगी तस्वीर
अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के अनुसार, शुरुआती जांच में फैन ब्लेड के टूटने के स्थान पर कुछ खामी मिली है।
नेपाल की 5 महिला पत्रकार माउंट एवरेस्ट के लिए रवाना
बोर्ड के अध्यक्ष रॉबर्ट समवाल्ट ने संवाददाताओं को बताया कि उड़ान के दौरान फैन ब्लेड लंबाई में दो जगह दरार आ गई थी।
बीबीसी के अनुसार, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने हालांकि यह नहीं बताया कि कितने इंजनों का निरीक्षण किया जाएगा। फैन ब्लेड में गड़बड़ी पाए जाने पर उसे बदल दिया जाएगा।
मंगलवार को न्यूयार्क से 149 यात्रियों को लेकर डलाज जाने वाली साउथवेस्ट एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1380 को आपातकाल में फिलाडेल्फिया हवाईअड्डे पर उतारना पड़ा था। इस दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गई थी।