‘कैशलेस’ ATM पर बोले अरुण जेटली, कहा- पर्याप्त से अधिक नकदी उपलब्ध

नई दिल्ली। देश में मुद्रा की कमी की आशंका को दूर करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने स्थिति की समीक्षा की है और ‘पर्याप्त से अधिक नकदी उपलब्ध है।’

अरुण जेटली

जेटली ने ट्वीट किया, “देश में मुद्रा की स्थिति की समीक्षा की है। कुल मिलाकर पर्याप्त अधिक मुद्रा प्रचलन में है और बैंकों के पास भी उपलब्ध है। कुछ इलाकों में अचानक व असामान्य वृद्धि की वजह से पैदा हुई अस्थायी कमी से जल्द निपटने की कोशिश की जा रही है।”

यह भी पढ़ें : 17 महीनों बाद भी नहीं उतरा नोटबंदी का ‘जहर’, ATM हुए कैशलेस

जेटली का यह ट्वीट देश के कुछ हिस्सों में एटीम मशीनों में पैसे नहीं होने की रिपोर्ट के बाद आया है।

बीते कुछ हफ्तों से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व मध्य प्रदेश में मुद्रा की कमी की खबरें आ रही हैं। महाराष्ट्र, गुजरात व बिहार के हिस्सों से भी सोमवार को मुद्रा की कमी की शिकायतें मिली थीं।

भारतीय रिजर्व बैंक के डाटा के अनुसार, छह अप्रैल तक 18.17 लाख करोड़ रुपये की मुद्रा उपलब्ध थी।

उद्योग से जुड़े जानकारों का मानना है कि नकदी की कमी 2000 रुपये के नोटों को जमा करने की वजह से पैदा हुई है।

मुद्रा की कमी का असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों के एटीएम में पैसे नहीं होने से जनता परेशान हो रही है।

यह भी पढ़ें : ड्राइवर की हवस का शिकार हुई महिला, फ़्लैट पर बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के ऐलान को करीब डेढ़ साल होने जा रहे हैं लेकिन बैंकिंग व्यवस्था अब भी चरमराई हुई है। 8 नवम्बर 2016 की आधी रात से चलन में आए नए नोट अब भी आम जनता के साथ “सांप सिढ़ी” का खेल खेल रहे हैं। आज भी लोगों को ATM के सामने नो कैश का बोर्ड टंगा मिल रहा है।

LIVE TV