गूंज रही खामोश आवाज, आशिफा को इंसाफ दिलाने एकजुट हुए स्टार्स

मुंबई। बॉलीवुड के बाद अब छोटा पर्दा भी कठुआ गैंगरेप में एकजुट हो गया है। आठ साल की बच्‍ची आशिफा को न्‍याय दिलाने के लिए बॉलीवुड और छोटा पर्दे के स्‍टार्स मिलकर अपनी आवाज उठा रहे हैं। बस इनका अवाज उठाने का तरीका अलग है। उनके द्वारा उठाई गई ये आवाज सुनाई भले ही नहीं देगी लेकिन शोर बहुत कर रही है। आशिफा को न्‍याय दिलाने के लिए संलिब्रिटीज ने साइलेंट प्रोटेस्‍ट करना शुरू किया है। एक-एक करके इसमें लोग जुड़े जा रहे हैं। विरोध की आवाज बुलंद होती जा रही है।

कठुआ गैंगरेप

बीते दिन कुछ बॉलीवुड स्‍टार्स ने ये मूवमेंट की शुरुआत की थी। इसे अब छोटे पर्दे के सेलिब्रिटीज आगे ले जा रहे हैं। टीवी शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ की स्‍टारकास्‍ट से लेकर ‘जीत गई तो पिया मोरे’ के शोएब तक ने इस जघन्य अपराध के खिलाफ गुस्‍सा और दुख जताते हुए हाथ में साइनबोर्ड पकड़ कर विरोध जाहिर किया है।

बता दें, सेलिब्रिटीज ने आठ वर्षीया बच्ची आशिफा के लिए न्याय की मांग की है। घोड़े चराने गई इस बच्ची को अगवा कर लिया गया था। इसके ठीक एक सप्ताह बाद 17 जनवरी को बच्ची का शव कठुआ जिले के रसाना गांव के जंगल में मिला था।

यह भी पढ़ें: बैसाखी पर अक्षय ने ऐसी तस्‍वीर शेयर कर दी बधाई, फैंस हुए खुश

बच्ची को मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था और इस दौरान बच्ची को भूखा रखा गया और नशीली दवाइयां खिलाकर उसका कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद बच्ची की हत्या कर दी गई।

सेलिब्रिटीज ने इस ‘भयावह’ अपराध के दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग की है।

 

 

 

#justiceforasifa

A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on Apr 14, 2018 at 1:30am PDT

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV