तोड़े जाने के डर से पिंजरे में कैद हुए बाबा साहब
बदायूं। कुछ दिनों से देशभर में मूर्तियां तोड़ने का सिलसिला चल रहा हैं। अंबेडकर, लेनिन, पेरियार, महात्मा गांधी की मूर्तियों से छेड़छाड़ हो रही हैं। कुछ दिन पहले भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को केसरिया कर दिया गया था। अब जो मामला सामने आया है उसमें बाबा साहब की मूर्ति को पिंजड़े में बंद कर दिया गया है। यह घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की है, जहां अंबेडकर की मूर्ति को गड्डी चौक इलाके में लोहे के पिंजड़े में बंद रखा गया है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कदम अंबेडकर की कई प्रतिमाओं को तोड़े जाने और छेड़खानी को को ध्यान में रखते हुए उठाया गया हैं। हालांकि पुलिस को भी अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस काम को किसने अंजाम दिया। यह मामला सरदार कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है।
यह भी पढ़े: फिरोजाबाद में अराजक तत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, इलाके में तनाव
सर्किल ऑफिसर वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा, ‘हो सकता है किसी ने मूर्ति को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा किया हो, लेकिन हमें फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है कि किसने ऐसा किया।’ वहीं, बदायूं के SDM प्रशांत मौर्य कहते हैं कि अंबेडकर की जयंती तक सुरक्षा कड़ी रखने के निर्देश दिए गए हैं, जो 14 अप्रैल को है।
यह भी पढ़े: अम्बेडकर का बदला गया चोला, कोट और ट्राउजर की जगह भगवा शेरवानी
यह निर्देश इस आशंकाओं के मद्देनजर दिया गया है कि कुछ असामाजिक तत्व सामाजिक शांति को भंग करने के लिए मूर्तियां तोड़ने की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने भी इसकी जानकारी होने से इनकार किया कि गड्डी चौक इलाके में आखिर किसने अंबेडकर की मूर्ति को लोहे के पिंजड़े में बंद किया। SDM ने हालांकि बताया कि मूर्ति की सुरक्षा के लिए 24 घंटे होम गार्ड के तीन जवानों की तैनाती की गई है।