दो दिन में दिखा दूसरी नागिन का चेहरा, पोस्‍टर देख हो जाएगी मोहब्‍बत

मुंबई। कलर्स के शो नागिन के शुरुआती दोनों पार्ट को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। पिछले पार्ट के खत्म होने के बाद से ही तीसरे पार्ट का इंतजार शुरू हो गया था। फैंस की बेकरारी और दिल की धड़कन दोनों ही तब बढ़ गई थीं जब एकता ने बताया था कि नागिन 3 में मौनी रॉय और अदा खान नहीं होंगी।

दूसरी नागिन

दो दिन पहले शो की पहली नागिन के लुक और नाम से पर्दा उठाकर एकता ने सस्‍पेंस खत्म किया था। अब दो दिन बाद एकता ने नागिन सीरीज के फैंस को एक और खूबसूरत सरप्राइज दे दिया है। ‘नागिन 3’ का नया पोस्‍टर रिलीज हो गया है।

नए पोस्टर से शो की दूसरी नागिन का चेहरा सामने आ गया है। दूसरी नागिन के तौर पर अनीता हसनंदानी का लुक रिवील हुआ है। पहले पोस्‍टर के मुताबिक दूसरा पोस्‍टर देखने में ज्‍यादा अच्‍छा है। साथ ही इस नागिन को फैंस के उतने विरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा हैं जितना कि शो की पहली नागिन को झेलना पड़ा था।

शो की पहली नागिन के तौर पर बिग बॉस 8 की फाइनलिस्‍ट करिश्‍मा तन्ना नजर आई हैं। तन्ना का लुक रिवील होने के बाद फैंस की हताशा साफ दिखी थी। सोशल मीडिया पर फैंस ने शो और पोस्‍टर दोनों का ही विरोध करते हुए ‘Disappointed’ लिखा था।

जनवरी के महीने में नागिन 3 का टीजर शेयर किया गया था। टीजर से शो की नई नागिनों के चेहरे से पर्दा नहीं उठा था। अभी तक शो के टेलिकास्‍ट की टाइमिंग का खुलासा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:  नीति सिमोस ने कपिल को कहा ‘भइया’, लिखा दो पन्ने का ओपन लेटर

बता दें, नागिन सीरीज ने मौनी और अदा को नई पहचान दी थी। शो करने के बाद दोनों की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी।

 

LIVE TV