मंटो के किरदारों को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाएंगे मराठी फिल्मकार
मुंबई: मराठी फिल्मकार समित कक्कड़ ‘आश्चर्यफुकित’ नामक फिल्म के साथ बॉलीवुड बतौर निर्देशक शुरुआत करने जा रहे हैं। यह फिल्म दिवंगत महान रचनाकार सआदत हसन मंटो के लेखन से प्रेरित है। यहां जारी एक बयान के मुताबिक, यह फिल्म अप्रत्याशित प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।
समित कक्कड़ ने कहा, “मैं मंटो के जटिल पात्रों को न केवल 70 मिमी पर जीवंत करना चाहता था, बल्कि एक ऐसी कहानी बताना चाहता था, जो समकालीन दर्शकों से जुड़ाव रखती हो। इसके केंद्र में, ‘आश्चर्यफुकित’ एक अलग हटकर प्रेम कहानी है और यह प्रेम का ऐसा विचार है, जो अंतत: फिल्म में सबचीजों को बांधता है।”
यह भी पढ़ेंः तीन दिन बाद रिलीज होगी ‘नानक शाह फकीर’, सुप्रीम कोर्ट ने किया सपोर्ट
उन्होंने मंटो के किरदार में समकालीन स्पर्श को जोड़ने का प्रयास किया है।
‘आयना का बायना’ और ‘हाफ टिकट’ जैसी मराठी फिल्मों का निर्देशन कर चुके कक्कड़ ने कहा, “मंटो ने समाज की ऐसी चीजों के बारे में लिखा है, जिसकी दुनिया में बात नहीं की जाती। आज के दर्शकों के लिए इसे अपडेट करते हुए मंटो की भावना को बनाए रखने की आशा थी। ‘आश्चर्यफुकित’ दुनिया में टकराव के बारे में है। फिल्म आज की मुंबई के बारे में है।”
विक्रम मेहरा और सिद्धार्थ आनंद कुमार द्वारा निर्मित फिल्म की कहानी और पटकथा अमर टिपनीस ने तैयर की है।