फरवरी में ही छपी थी सलमान की ‘सजा’, 5 अप्रैल को हुई 5 साल की जेल
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को काले हिरण केस में 5 साल की सजा सुनाई गई है। 5 अप्रैल को सजा सुनाए जाने को बाद सलमान दो रात जेल में काटने के बाद जमानत पर बाहर आ गए। सलमान को सजा होनी तय थी लेकिन शायद ही कोई जानता हो कि इस सजा के लिए कलम दो महीने पहले ही चल चुकी थी।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध ज्योतिष और वास्तुशास्त्री सतीश शर्मा की मासिक पत्रिका ‘ज्योतिष मंथन’ के फरवरी वाले अंक में साफ़-साफ़ लिखा था कि सलमान खान के साथ ये सब कुछ होने वाल है, जो पिछले दिनों उनके साथ बीता है।
सलमान की कुंडली देखकर राशिफल में उनके परेशानियों में घिरने की भविष्यवाणी की गई थी। किताब में लिखा है कि ‘वर्तमान में राशि से 11वें शनि का गोचर प्रबल धन का योग बना रहा है, लेकिन जन्म कालीन सूर्य के ऊपर से शनि का भ्रमण कानूनी समस्याएं उत्पन्न करेगा। जिसके लिए सावधान रहने की अत्यंत आवश्यकता है”।
साथ ही ये भी लिखा गया था कि “सलमान चाहे कितनी भी बड़ी कानूनी समस्याओं में क्यों न घिर जाएं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कभी कमी नहीं आएगी”।
उन्होंने अपनी ज्योतिष शास्त्र की किताब में उस वक्त लिखा था, कर्क मकर अक्ष पर राहु के होने से समस्याएं हो सकती है पर उसका निवारण भी बहुत जल्द दिख रहा है।
गौरतलब है कि, काले हिरण शिकार मामले में जौधपुर अदालत ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई है। जिसमें उनके ऊपर 10 हजार रुपए का जुर्माने भी लगाया है। तकरीबन 48 घंटे जेल में रहने के बाद सलमान खान को कोर्ट ने पिछले 7 अप्रैल को जमानत दी है।