वाह रे नेता! सुबह पार्टी छोड़ी, शाम को हुआ गलती का अहसास, मार गए पल्टी
नई दिल्ली: वो कहते हैं न कि सुबह का भूला अगर शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते. इस कहावत को बेंगलुरु में कांग्रेस के एक नेता ने चरितार्थ कर दिया है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी छोड़ने और नई पार्टी में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. चुनावी मेले के शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के एक स्थानीय नेता शनिवार सुबह अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. शाम आते-आते उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और वह फिर से कांग्रेस में लौट आए.
बेंगलुरु में कांग्रेस नेता की हो रही खिंचाई
पनेमनगलुरू खंड के कांग्रेस सचिव सुंदर देवीनागरा ने यह अजीबगरीब दलबदल किया है. इस घटना को लेकर पूरे कर्नाटक में लोग मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अब बस…. शालीनता से होंगी शादियां!
कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर एक चरण में 12 मई को मतदान होने जा रहा है. वोटों की गिनती 15 मई को की जाएगी. वर्तमान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 122 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 43 और जेडीएस के पास 37 सीटें हैं.