इन्होंने अप्रैल फूल बनाया तो सोनाक्षी को रोना आया
मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि अभिनेता अजय देवगन ने एक बार उनके साथ ऐसा तीखा मजाक किया था, जैसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ। चैनल एमटीवी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, अभिनेत्री ने अजय की शरारत के बारे में एमटीवी बीट्स के शो ‘लोल अप्रैल’ में बताया।
सोनाक्षी ने कहा, “पटियाला में ‘सन ऑफ सरदार’ की शूटिंग के दौरान जब पूरी टीम डिनर कर रही थी तो अजय सर एक कटोरे में गाजर का हलवा लेकर आए और सह कहकर उसे चखने के लिए कहा कि यह बहुत स्पेशल और स्वादिष्ट है।”
यह भी पढ़ें: रेसिज्म के फेर में फंसी साउथ फिल्म इंडस्ट्री, इस एक्टर ने लगाया आरोप
यह भी पढ़ें: अभी तक डिप्रेशन से नहीं निकले कपिल, मिला एक और झटका
उन्होंने कहा, “हालांकि कि मैं गाजर का हलवा नहीं खाती, लेकिन उनके बार-बार आग्रह करने के कारण मैंने एक चम्मच हलवा खा लिया। मुझे नहीं पता था कि वह हलवा नहीं बल्कि मिर्च का पेस्ट था। मेरे कानों से धुआं निकलने लगा और आंखों में पानी आ गया। मेरे साथ किसी ने इससे पहले इतना तीखा मजाक कभी नहीं किया।”