भारतीय रेलवे ने अब इन पदों के लिए जारी किया नॉटिफिकेशन, जानें क्या है योग्यता

नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने 90 हजार पदों पर आवेदन आमंत्रित करने के बाद एक बार फिर से टेक्नीशियन के 65 अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

रेलवे

भारतीय रेलवे ने इस बार कोंकण रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें टेक्नीशियन पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती की चयन और आवेदन प्रक्रिया रेलवे की ग्रुप-सी और डी पदों के लिए निकली भर्ती से अलग होगी।

यह भी पढ़ें : BHEL में निकली बंपर वेकेसी, 50000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी

इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पद का विवरण

भर्ती में 65 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें इलेक्ट्रीशियन के 38 पद और टेलीकॉम मैंटेनर के लिए 27 पद आरक्षित है। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 9300-34800 रुपये होगी और इसकी ग्रेड पे 3800 रुपये होगी।

योग्यता

भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना आवश्यक है।

आयु सीमा

18 साल से 30

आरक्षण के आधार पर उम्मीदवारों को छूट भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ मेट्रो में बंपर वेकेंसी, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 अप्रैल 2018

कैसे करें अप्लाई- आप आधिकारिक वेबसाइट www.konkanrailway.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

LIVE TV