राज्यसभा चुनाव में ‘बुआ’ को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए ‘बबुआ’ का प्लान B
लखनऊ। उत्तर पदेश की दस राज्यसभा सीटों का महासंग्राम थम चुका है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक सूझबूझ ने सपा-बसपा के गठबंधन को चारो खाने चित्त कर दिया।
दरअसल, 10 राज्यसभा सीटों पर हुए मतदान में भाजपा ने विपक्षी खेमे में तोड़फोड़ कर लगभग हार रहे अनिल अग्रवाल को दसवें सांसद के रूप में राज्यसभा भेजने में कामयाब रही।
यानी बीजेपी अपने 9 उम्मीदवारों को जिताने में कामयाब रही। वहीं, सपा के खाते में 1 सीट (जया बच्चन) गई। लेकिन बसपा के प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर को जितवाने में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कामयाब नहीं हुए।
हालांकि, अखिलेश यादव इस बात का असर अपने नये नवेले गठबंधन पर नहीं पड़ने देना चाहते, यही वजह है कि उन्हों ने ‘बुआ’ के नुकसान की भरपाई के लिए प्लान-B तैयार किया है।
क्या है सपा सुप्रीमो का प्लान-B
ख़बरों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को जिताने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन बीजेपी के समीकरण और बीएसपी विधायक की क्रॉस वोटिंग और तमाम वजहों ने मंसूबों पर पानी फेर दिया।
यह भी पढ़ें:- नानपारा में बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत और 33 घायल
अखिलेश किसी भी सूरत में मायावती का साथ नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए उन्हों ने प्लान-B तैयार किया है। इसके तहत सपा यूपी विधानपरिषद में बसपा के दो उम्मीदवारों को भेज सकती है। खबर है कि इस मसले को लेकर अखिलेश यादव ने आज सपा के उन विधान परिषद सदस्यों से मुलाकात भी की जिनका कार्यकाल खत्म होने वाला है।
यह भी पढ़ें:- योगी की तरह मुख्यमंत्री से जनता के कल्याण की उम्मीद : मेहरू जाफर
दरअसल, अखिलेश किसी भी कीमत पर माया का साथ नहीं छोड़ना चाहते। क्योंकि इस गठबंधन ने गोरखपुर और फूलपुर में जो कमाल किया था उसने भाजपा को सोचने पर मजबूर कर दिया था।
5 मई को खाली हो रहीं विधानपरिषद की 12 सीटें
5 मई को यूपी विधानपरिषद की 12 सीटें खाली हो रही हैं। आंकड़ों के हिसाब से 10 सीटें बीजेपी के खाते में जा रही हैं, जबकि 2 सीटों पर सपा-बसपा मजबूत नजर आ रहे हैं। ऐसे में अखिलेश यादव की ओर से इन दोनों सीटों पर बसपा के उम्मीदवारों को भेजने की तैयारी की जा रही है।
देखें वीडियो:-