लांच हुई TVS की दमदार इंजन वाली ‘Apache RTR 160 4V’
नई दिल्ली। दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने बुधवार को नई टीवीएस Apache RTR 160 4V लॉन्च की। नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है, जो अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेस देता है। टीवीएस मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, “टीवीएस अपाचे श्रृंखला ने हमेशा रेसिंग परफॉर्मेस पेश करता है। यह रेसिंग डीएनए आरटीआर 160 से लेकर आरआर 310 तक संपूर्ण श्रृंखला में दिखता है।”
टीवीएस के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.एन. राधाकृष्णन ने कहा, “टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी भारत में सर्वाधिक पावरफुल 160 सीसी मोटरसाइकिल है और अत्याधुनिक रेसिंग टैक्नोलॉजी और अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ परफॉर्मेस से लैस है।”
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी कार्बोरेटर व ईएफआई दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। इस बाइक में 159.7 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है। इसकी टॉप स्पीड (ईएफआई) में 114 किलोमीटर प्रति घंटा और (काबोर्रेटर) में 113 किलोमीटर प्रति घंटा है।
यह भी पढ़ें :-खास युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए HONDA ने लांच की 160 सीसी X BLADE
अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ यह बाइक 4.8 सेकंड्स (ईएफआई) और 4.73 सेकंड (काबोर्रेटर) में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की अदभुत रफ्तार पकड़ती है।
नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में डिजिटल स्पीडोमीटर लगा है और साथ ही इसका स्लीक एवं स्टाइलिश डिजाइन बाइक को शानदार और स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी रेसिंग रेड, मैटेलिक ब्ल्यू और नाइट ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।