फिल्‍मी सितारों को भा गई ‘3 स्टोरीज’, स्‍क्रीनिंग पर हुई जमकर तारीफ

मुंबई| शर्मन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा और रेणुका शहाने जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘3 स्टोरीज’ को फिल्म जगत की हस्तियों से बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी जहां हस्तियों ने फिल्म को लेकर अपने विचार रखे।

फिल्म जगत की हस्तियों

कल्कि कोचलिन ने कहा, “फिल्म की कहानी में तीन कहानियां हैं और हर एक कहानी पहली से अलग है, जो काफी दिलचस्प कहानी है। इसलिए यह सिर्फ तीन कहानियां नहीं हैं बल्कि बहुत सारी कहानियां हैं।”

वरुण शर्मा ने कहा, “मुझे वास्तव में बहुत अच्छी लगी। फिल्म में रोमांच व रहस्य खासकर कलाकारों की किरदार अदायगी,  सभी ने बहुत बढ़िया काम किया है। फिल्म आपको बांधे रखती है। सभी कहानियों का क्लाईमैक्स एक साथ होना बहुत अच्छा है और इसे देखकर बहुत मजा आया।”

यह भी पढ़ें: कपिल के साथ दूरियों का भी कमबैक, गुत्थी को नहीं मिला इंविटेशन

कृति खरबंदा ने कहा, “मैंने सोचा नहीं था कि मैं एक बड़ी मुस्कान के साथ लौटूंगी। जब आप पहला हाफ देखते हैं तो आपको महसूस होता है कि यह बहुत ही भावुक और पेचीदा है लेकिन जब दूसरे हाफ देख लेते हैं तो आपके चेहरे पर अपने अप मुस्कान आ जाएगी। फिल्म की सबसे अच्छी चीज है इसका अत्याधिक वास्तववादी होना और सभी की अदाकारी बहुत अच्छी है।”

फिल्म का निर्देशन अर्जुन मुखर्जी ने किया है। मुखर्जी की यह पहली फिल्म है।

LIVE TV