फिर लहराएगा कसौटी का लाल दुपट्टा, ये है नया अनुराग
मुंबई। स्टार प्लस पर साल 2001 से 2008 के बीच हर घर में प्रेरणा-अनुराग की लवस्टोरी और प्रेरणा-मिस्टर बजाज की जिंदगी को पसंद किया जाता था। उस वक्स ‘कसौटी जिंदगी की’ छोटे पर्दे का एक ऐसा शो बन गया था जिसे 8:30 हर कोई देखता ही था। ‘कसौटी जिंदगी की’ का वही जादू अब दोबारा छाने वाला है।
कसौटी का लाल दुपट्टा जो कभी छोटे पर्दे की शान था वो अब दोबारा लहराने वाला है। खबरों के मुताबिक ‘कसौटी जिंदगी की’ का सेकेंड पार्ट आने वाला है। शो को बंद हुए भले ही कई साल बीत गए हैं। लेकिन इसके किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं।
वैसे तो शो के सभी किरदार फेमस हुए थे लेकिन इनमें सबसे ज्यादा फेम अनुराग, प्रेरणा और मिस्टर बजाज के किरदार को मिला था। शो की पूरी कहानी इन्ही तीनों के इर्द गिर्द घूमती थी।
अपकमिंग शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी ऐसी खबरें हैं कि सेकेंड पार्ट में अनुराग का किरदार शहीर शेख अदा करेंगे। इससे पहले ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग के किरदार को सिजेन खान ने निभाया था। हालांकि शहीर ने भी इन खबरों की पुष्टि नहीं की है। शहीर के मुताबिक फिलहाल उन्होंने ऐसे किसी प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: राजकुमार राव और कंगना रानौत की फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च
शहीर शेख हाल ही में सोनी चैनल के शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में’ दिखे थे। शो में उनके काम को काफी पसंद किया गया था।
It was a pilot. Not signed anything till now. https://t.co/Ex7su7GeFe
— Shaheer Sheikh (@Shaheer_S) March 2, 2018
Waiting for the right project. https://t.co/OyCdlYpnaH
— Shaheer Sheikh (@Shaheer_S) March 2, 2018