बॉलीवुड की ‘हवा हवाई’ ने छोड़ा हमारा साथ, दिग्गजों ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

मुंबई। भारतीय सिनेमा में महिला सुपरस्टार के नाम से मशहूर श्रीदेवी ने बीती रात हम सबको अलविदा कह दिया। अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गईं श्रीदेवी को बीती रात अचानक दिल का दौरा पड़ा जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। श्रीदेवी के साथ उनके पति बोनी कपूर और बेटी खुशी भी दुबई में मौजूद थे।

श्रीदेवी

बॉलीवुड की ‘चांदनी’ के निधन से न सिर्फ उनके फैन्स को बल्कि पूरे देश को गहरा सदमा लगा है। महज 54 साल की उम्र में मोनारंजन के क्षेत्र में दिए गए श्रीदेवी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

एक्ट्रेस श्री देवी के निधन पर देश भर से उनके परिवार के लिए संवेदनाएं जाहिर की जा रही हैं। बॉलीवुड अभिनेता, राजनेता, क्रिकेटर और अन्य क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों ने उनकी मौत पर शोक जाहिर किया है। श्रीदेवी के फैन्स के साथ-साथ आम लोग भी सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की ‘हवा हवाई’ को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ‘चांदनी’ के निधन से बॉलीवुड में अंधेरा, नहीं रहीं श्रीदेवी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, ‘फिल्म स्टार श्रीदेवी की मौत से दुखी हूं। वह लाखों फैंस का दिल तोड़ कर गई हैं। उनकी लम्हे और इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्में दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं। उनके परिजनों और करीबी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’

पीएम मोदी ने भी श्रीदेवी के निधन पर शोक जाहिर किया है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए इस ट्वीट में लिखा, ‘प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक निधन से दुखी हूं। लंबे करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के यादगार रोल निभाए। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

अमिताभ बच्चन ने इस खबर से पहले ट्वीट किया था, न जाने क्यों एक अजीब सी घबराहट हो रही है।

यह भी पढ़ें : मेरठ में आरएसएस का मेगा शो आज, 2019 के जीत की होगी तैयारी

अन्य ट्वीट्स देखें…

श्रीदेवी ने निधन पर अभिनेत्री हेमामालिनी ने कहा, ‘यह खबर सुनकर बहुत शॉक लगा। हमने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था। उन्होंने अपने टैलेंट से काफी लोगों को प्रभावित किया। वह एक शानदार अभिनेत्री थीं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। यह बॉलीवुड के लिए बड़ा नुकसान है।’

करीना कपूर ने लिखा, ‘दिल तोड़ने वाली खबर। आपकी आत्मा को शांति मिले।’

सुष्मिता सेन ने लिखा, ‘अभी-अभी कार्डिएक अरेस्ट श्रीदेवी मैम के जाने की खबर सुनी। मेरे आंसू ही नहीं थम रहे हैं।’

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, ‘यह सुनकर झटका लगा कि श्रीदेवी मैम नहीं रहीं।’

प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘मेरी ऑल टाइम फेवरिट श्रीदेवी के जाने की खबर से दिल टूट सा गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुख सहने की क्षमता दे।’

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘ये लम्हे, ये पल हम हर पल याद रखेंगे। ये मौसम चला जाए तो हम फरियाद करेंगे।। आपकी आत्म को शांति मिले श्रीदेवी।’

मधुर भंडारकर ने लिखा, ‘भारतीय सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से काफी दुख हुआ। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’

अभिनेता अन्नू कपूर ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि यह एक अफवाह निकले, लेकिन सच्चाई तो यही है। वह जहां भी हैं, उनकी आत्मा को शांति मिले। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। आज देश दुखी है। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे।’

जैकलीन फर्नांडीज ने लिखा, ‘एक आइकन बहुत जल्दी चली गईं। बहुत जल्दी।’

क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्ष भोगले ने लिखा, ‘ओह नहीं, यह उनके जाने की उम्र नहीं थी। उन्होंने अपने तरीके से स्क्रीन को रोशन किया।’

LIVE TV