फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किये उम्मीदवारों के नाम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा क्षेत्रों में होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने जहां शुक्रवार को अपने ट्वीटर पर दोनों उम्मीदवारों के नामों की जानकारी देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी थीं।
वहीं शनिवार को प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जीशान हैदर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आधिकारिक रूप में पार्टी के दोनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी।
यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है । फूलपुर से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे मनीष मिश्रा और गोरखपुर से उम्मीदवार होंगी सुरहिता चैटर्जी करीम ।
दोनो प्रत्याशियों को शुभकामनाएं
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) February 16, 2018
प्रवक्ता ने बताया कि उप्र में रिक्त दो लोकसभा क्षेत्रों के होने जा रहे उपचुनाव में फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से मनीष मिश्रा एवं गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से डॉ. सुरहिता चटर्जी करीम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुमोदन के बाद प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
यह भी पढ़ें:- यूपी में भ्रष्टाचारियों की अब खैर नहीं, हटाए गए शकुंतला यूनिवर्सिटी के कुलपति
यह दोनों प्रत्याशी कांग्रेस की उम्मीदों पर कितना खरा साबित होंगे यह तो वक्त बताएगा, लेकिन कांग्रेस पर नजर टिकाए सभी दलों के लिए अब चुनौती बिल्कुल सामने है, जिससे अब भाजपा और सपा को पार पाना होगा।
यह भी पढ़ें:-श्री श्री का फार्मूला नहीं आया काम, लखनऊ में मस्जिद पर अड़ा वक्फ बोर्ड
देखें वीडियो:-