शिक्षा विभाग ने दिया प्रिया प्रकाश को जोर का झटका!

नई दिल्ली। अपने नैनों के जादू से लाखों लोगों को दीवाना बना चुकी प्रिया प्रकाश एक के बाद एक विवादों में घिरती जा रही है। पहले उनके वीडियो में जो गाना था उसको कई लोगों ने उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने वाला बताते हुए बैन करने की मांग की।

प्रिया प्रकाश

उसी तरह इस बार भी उनके वायरल वीडियो को हरियाणा के फतेहाबाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों को ना दिखाने का फरमान जारी किया है।

बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश में एक FIR दर्ज करवा इस वीडियो के गाने के बोल में धार्मिक शब्दों के इस्तेमाल पर ऐतराज जताया गया था।

यह भी पढ़ें :-निरहुआ-आम्रपाली के वीडियो ने मचाया हंगामा, 20 लाख से ज्यादा लोगों ने किया दीदार

इसके अलावा एक बीजेपी नेता ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर इस वीडियो पर रोक लगाने की मांग की थी।

वहीं मध्य प्रदेश के हौशंगाबाद में बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजीव मिश्रा ने तो यहां तक बोल दिया कि लड़की के फॉलोअर्स बनने से अच्छा है पकौड़े बेचें।

यह भी पढ़ें :-प्रिया प्रकाश के बढ़े भाव, बॉलीवुड फिल्म के लिए मांगी करोड़ों की फीस  

उन्होंने लिखा कि जिस देश में केवल लड़की के आंख मारने से 24 घंटे के भीतर लाखों फालोअर्स हो जाएं उस देश का युवा पकौड़े बेंचने के लायक ही है।

गौरतलब है कि यह वीडियो अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ का है। इस वीडियो में 18 वर्षीय प्रिया प्रकाश ने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ नाम के गाने पर जो एक्सप्रेशन दिए हैं उनके अभी तक लाखों लोग दीवाने बन गए हैं। इस वीडियो की वजह से ही प्रिया के इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं।

LIVE TV