निरहुआ-आम्रपाली के वीडियो ने मचाया हंगामा, 20 लाख से ज्यादा लोगों ने किया दीदार
मुंबईः भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे की हिट जोड़ी एक बार फिर अपने नए म्यूजिक वीडियो में धमाल मचा रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो से पहले ही इस गाने का ऑडियो हिट हो चुका है. इस गाने के बोल ’10 लाख मांगे दहेजवा, GST जोड़के’ है. यह गाना होली गीत है.
दिनेश लाल यादव अक्सर अपने एल्बम में सामाजिक मुद्दों पर जोर देते हैं. इस वीडियो में दहेज-प्रथा पर निशाना साधा है. इस वीडियो का निर्देशन निरहुआ ने किया है. गाने को कोरियोग्राफ पप्पू खन्ना ने किया है. गाने को निरहुआ और प्रियंका ने अपनी आवाज से सजाया है.
यह भी पढ़ेंः परिणीति ने शेयर किया बॉलीवुड का सुनहरा सफर, कहा- गर्व की बात
गाने की शुरूआत भोजपुरी के दो बेहतरीन स्टार्स मनोज सिंह टाइगर और एंटी हीरो संजय पांडे से होती है. इसके बाद आम्रपाली, निरहुआ से शिकायत करती हैं.
इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने यू ट्यूब पर देखा. इस गाने के लिरिक्स बहुत ही शानदार है.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=193&v=SHzFaFFhNUs