#PNBScam: राहुल के बयान से गरमाई सियासत, घेरे में आ गए पीएम मोदी
नई दिल्ली। इन दिनों पंजाब नेशनल बैंक और नीरव मोदी महाघोटाला चर्चा में बना हुआ है। वहीं इस पर सियासी छीटाकशी भी जारी है। जहां एक ओर भाजपा सरकार मामले में कांग्रेस की भागीदारी बता रही है। वहीं कांग्रेस इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार बता रही है। इसी खीचातनी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले लिया। राहुल का कहना है कि मोदी सरकार के कई नेता और मंत्री मामले में अपनी-अपनी सफाई पेश कर रहे हैं, लेकिन इस मामले में मोदी जी ने एक भी शब्द अभी तक नहीं कहा।
#PNBScam : भाजपा के प्रहार पर सिंघवी का ज़ोरदार पलटवार, कहा- कर दूंगा केस
सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए राहुल ने कहा कि मामले में प्रधानमंत्री को बोलना पड़ेगा। प्रधानमंत्री को आकर कहना चाहिए, ये घोटाला क्यों और कैसे हुआ?
साथ ही राहुल ने कहा कि अब देश को बताना चाहिए कि ये पैसे कैसे वसूले जाएंगे और अब आगे क्या होगा?
बता दें इससे पहले शनिवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पहले घोटाले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया तो जवाब देने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोर्चा संभाल लिया।
घोटाला कर छाए नीरव मोदी, उठी आरबीआई गवर्नर बनाने की मांग
सिब्बल के आरोपों पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि ये घोटाला यूपीए के समय हुआ था। उन्होंने कांग्रेस पर देश को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है।
निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- “इस मामले में सरकार ने तेजी से कार्रवाई की है। 13 सितंबर 2013 को राहुल गांधी नीरव मोदी के ज्वेलरी ग्रुप के एक प्रमोशल इवेंट में शामिल हुए थे। कांग्रेस की यही रणनीति है। यूपीए ने इस घोटाले को दबाने की कोशिश की थी। 2013 में इस घोटाले के खिलाफ उठी आवाज को वित्त मंत्रालय की ओर से दबा दिया गया।”
“इस बात के काफी सबूत हैं, जिसके आधार पर कांग्रेस पार्टी से सवाल करना चाहिए, ताकि जनता को हकीकत पता चल सके। सरकार आरोपी नीरव मोदी को पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।”
इससे पहले कपिल सिब्बल ने कहा, “हमारे देश के जो चौकीदार हैं, वो पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं। आज हालात यह है कि चौकीदार सो रहा और चोर भाग गया। मोदी अपने साथ ऑफिशल दौरों पर ट्रैवल करने वाले लोगों के नाम का खुलासा क्यों नहीं करते हैं? क्या इसी ईज ऑफ डूइंग बिजनस की बात पीएम करते हैं।”
जब बीच बाजार हुई पति, पत्नी और ‘वो’ में मोहब्बत की खूनी जंग
“प्रधानमंत्री के साथ ही वित्त मंत्रालय और रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया को भी इस बारे में बोलना चाहिये। लेकिन, आश्चर्य की बात है कि मोदी सरकार में दूसरे मंत्री इस पर बयान दे रहे हैं।”
बता दें कि दावोस में पीएनबी स्कैम के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के साथ पीएम मोदी की एक ग्रुप फोटो घोटाला सामने आने के बाद काफी वायरल हुई थी। कांग्रेस ने इसी फोटो के आधार पर बीजेपी पर हमला बोला है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- “बैंकों की साख पर गहरा संकट है। सरकार और बैंक देश के लोगों का पैसा सुरक्षित रखने में फेल हो रही है।”
वहीं नीरव मोदी के साथ राहुल के कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर राहुल ने कहा कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है, ये सब बेबुनियाद आरोप हैं। घोटाला 2015 का है।
देखें वीडियो :-