कौन संभालेगा योगी और मौर्य की ‘कुर्सी’? इस तारीख को होगा ऐलान

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा सीट और बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने इन तीन लोकसभा के साथ ही बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का भी ऐलान किया है।

लोकसभा

बिहार की जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। इस सभी सीटों पर 11 मार्च को मतदान और 14 मार्च को नतीजे आएंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरु होगी और 20 फरवरी को नामांकन का आखिरी दिन होगा। 23 फरवरी को नामांकन वापस लेने की तारीख होगी। सभी सीटों पर 11 मार्च को मतदान होंगे और 14 मार्च को मतगणना होगी।

बता दें कि गोरखपुर सीट से सांसद रहे योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद खाली हुई है और केशव मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद फुलपूर लोकसभा सीट खाली हुई। वहीं अररिया लोकसभा सीट आरजेडी से सांसद रहे तस्लीमुद्दीन के निधन हो जाने के चलते खाली हुई है।

बिहार की जहानाबाद विधानसभा से आरजेडी के विधायक रहे मुंद्रिका यादव और भभुआ से बीजेपी के विधायक रहे आनंद भूषण पांडेय के निधन के चलते खाली हई है।

बीजेपी के दुर्ग कहे जाने वाले गोरखपुर और डिप्टी CM केशव मौर्य के क्षेत्र फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव योगी की पहली अग्निपरिक्षा है। बीजेपी के लिए इन दोनों सीटों को अपने पास रखने की चुनौती है, जबकि विपक्ष ने उन्हें घेराबंदी करने की पूरी तैयारी कर रखी है।

LIVE TV