कांग्रेस के निशाने पर पीएम मोदी, भड़के राहुल बोले- राफेल डील पर चुप्पी का मतलब हुआ घोटाला
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग तेजी पकड़ती दिखाई देने लगी है। जहां भाजपा अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार की कलई खोलने में लगे हैं। एक बार फिर राहुल गांधी का निशाना पीएम मोदी पर रहा। राफेल फाइटर जेट डील मामले को उठाते हुए उन्होंने जमकर आवाज बुलंद की।
खबरों के मुताबिक़ राहुल गांधी ने कहा कि डिफेंस मिनिस्टर कहती हैं कि राफेल एयरक्राफ्ट्स के लिए कितना पेमेंट किया गया, ये हम नहीं बता सकते। इसका मतलब ही ये कि डील में स्कैम हुआ।
सांसद मनोज तिवारी ने गृह मंत्री से मांगी जेड प्लस सिक्योरिटी
उन्होंने बातों पर जोर देते हुए कहा कि मोदी जी खुद पेरिस गए थे। उन्होंने डील में चेंज कराए। पूरा देश ये जानता है।
बता दें कि 23 सितंबर, 2016 को फ्रांस के रक्षामंत्री ज्यां ईव द्रियां और भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने नई दिल्ली में राफेल सौदे पर साइन किए थे। इसके तहत भारत को 36 राफेल फाइटर जेट मिलेंगे।
बता दें संसद के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार आखिर राफेल एयरक्राफ्ट्स की कीमत देश को क्यों नहीं बता रही? इस डील में घोटाला हुआ है।
अन्ना ने कसा मोदी सरकार पर तंज, बोले- 30 दिन का वादा 3 साल बाद भी पूरा नहीं
कांग्रेस प्रेसिडेंट ने कहा- पहली बार डिफेंस मिनिस्टर ने कहा कि वो डील पर खर्च की गई रकम नहीं बता सकतीं। मैंने गुजरात चुनाव के दौरान ही कहा था कि इसमें स्कैम हुआ है। मोदी जी ने खुद ये डील फाइल कराई है।
राहुल ने आगे कहा कि मोदी जी खुद पेरिस गए थे उन्होंने खुद ये डील चेंज कराई। भारतीय शहीद हो रहे हैं और उनके रिश्तेदारों को नहीं बताया जा रहा कि डील कितने में हुई? इसका क्या मतलब है? इसके मायने हुए कि इसमें कुछ तो घोटाला हुआ ही है।
इससे पहले डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने राफेल डील की रकम बताने से इनकार करते हुए कहा था कि यह इसलिए मुमकिन नहीं, क्योंकि भारत और फ्रांस के बीच एक सिक्युरिटी एग्रीमेंट हुआ है।
वहीं कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मोदी सरकार देश के हितों और सुरक्षा के साथ ऐसे समझौते कर रही है जिसे माफ नहीं किया जा सकता। इंडियन एयरफोर्स के लिए फाइटर जेट्स खरीदने में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है।
आजाद ने कहा कि हमारी जानकारी के मुताबिक, एनडीए ने एक राफेल फाइटर जेट 1570।8 करोड़ रुपए में खरीदा है।
यूपीए के वक्त हमने इसकी कीमत 526।1 करोड़ रुपए लगाई थी। कतर को यही एयरक्राफ्ट 694।8 करोड़ में बेचा गया है। फिर भारत 100 गुना ज्यादा कीमत क्यों दे रहा है?
रणदीप सिंह सुरजेवाला और राजीव गौड़ा ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार पर डील की शर्तें छुपाने के आरोप लगाए।
उनका कहना है कि राफेल डील पर कांग्रेस ने 8 सवाल पूछे थे। सरकार ने इस पर खामोशी ओढ़ ली। पीएम देश की जनता को इस पर जवाब दें।
देखें वीडियो :-