Video: गुंडों से घिरे पति को बचाने आई ‘रिवाल्वर पत्नी’, झोंक दिया फायर
लखनऊ। राजधानी में अपराधियों के आतंक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बीते दिनों काकोरी थाना क्षेत्र में हुई डकैती और हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद एक बार फिर से बदमाशों ने दिल दहला देनी वाली हरकत की है।
दरअसल रविवार को एक आदमी पर कुछ बदमाशों ने हमला किया। पति पर हमला होते देख पत्नी झट से घर के अंदर से पिस्तौल निकाल कर लाई और बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी।
बता दें कि लखनऊ के काकोरी इलाके में रविवार दोपहर आबिद अली नामक शख्स अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी 4-5 जवान आए और उनपर हमला बोल दिया।
#WATCH Man attacked by unknown assailants is saved by gun toting wife in Lucknow district's Kakori. Police begin investigation (4.2.18) pic.twitter.com/7bfp9600WN
— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2018
यह भी पढ़ेें-खाप पंचायत को सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया आईना, कहा- ‘मियां बीवी राजी तो दूर रहें ‘काजी’
अपने पति पर हमला होते हुए देख उनकी वकील पत्नी अपने घर से लाइसेंसी पिस्तौल लिए बाहर निकली और बदमाशों पर टूट पड़ी। वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 6 बदमाशों ने एक साथ व्यक्ति पर हमला बोला था। व्यकित के शरीर पर काफी चोटें भी आई हैं। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेें-जोधपुर : HC के न्यायाधीश के लिए ‘पद्मावत’ की विशेष स्क्रीनिंग, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
पुलिस पत्रकार आबिद अली की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन पुलिस अभी तक न तो आरोपियों का कोई सुराग ढूंढ पाई है और न ही हमले की असली वजह का पता लगा सकी है।