डॉक्टर ने घूम-घूम कर किया इलाज, 20 लोगों को बांटा एड्स

लखनऊ। उन्नाव जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बांगरमऊ तहसील के कुछ गांवों में एक साथ 20 लोगों को एड्स हो गया है। गांवों में साइकिल पर घूमकर एक झोलाछाप डॉक्टर ने लोगों का इलाज किया। इलाज के दौरान उसने एक ही इंजेक्शन का बार-बार इस्तेमाल किया जिससे करीब 20 लोग एचआईवी संक्रमित हो गए।

एड्स

झोलाछाप से इलाज करवाने वाले कुछ और लोगों में एचआईवी संक्रमण के लक्षण दिखे हैं। इसकी पुष्टि के लिए कई जांचें करवाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बांगरमऊ थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर लिखवाई है।

बता दें कि नवंबर-2017 में बांगरमऊ तहसील के कुछ गांवों में एक एनजीओ ने हेल्थ कैंप लगाया था। इसमें जांच के दौरान कुछ लोगों के अंदर एचआईवी के लक्षण दिखाई दिए। इन्हें जब जांच के लिए अस्पताल भेजा गया तो वहां कई लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें-नोएडा फर्जी एनकाउंटर का सच, पुलिस ने कहा- “दो बचे हैं, बताओ उनका क्या करना है?”

काउंसलिंग के दौरान पता चला कि क्षेत्र में लोगों का इलाज करने वाला एक झोलाछाप एक इंजेक्शन का बार-बार इस्तेमाल करता था। ऐसा माना जा रहा है कि झोलाछाप ने वह इंजेक्शन किसी एचआईवी पीड़ित को लगाया होगा। इससे उसकी सुई संक्रमित हो गई होगी। फिर वही इंजेक्शन दूसरे मरीजों को लगाने से वे भी संक्रमित हो गए।

जब ये रिपोर्ट जिले के बड़े अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने बांगरमऊ में जनवरी में अलग-अलग तीन स्वास्थ्य शिविर लगवाए। यहां 500 से ज्यादा लोगों की जांच में फिर 40 लोगों में एचआईवी के लक्षण मिले।

यह भी पढ़ें-नोटों का रंग बदलने से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा : अखिलेश यादव

सूत्रों के मुताबिक अब तक यहां 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बाकी मरीज कानपुर के एआरटी सेंटर पर जांच करवा रहे हैं। जिन लोगों में इन्फेक्शन की पुष्टि हुई है, उनमें चार-पांच बच्चे भी हैं।

LIVE TV