नोएडा फर्जी एनकाउंटर का सच, पुलिस ने कहा- “दो बचे हैं, बताओ उनका क्या करना है?”

फर्जी एनकाउंटरनोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी पुलिस द्वारा किए गए फर्जी एनकाउंटर का एक बेहद हैरान करने वाला सच सामने आया है। पुलिसकर्मी ने फर्जी एनकाउंटर कर कहा कि, “हमने मुठभेड़ में एक को गोली मार दी हैं और दो बचे हैं, बताओ उनका क्या करना है?”

यूपी पुलिस का ये चेहरा उस वक़्त सामने आया जब फर्जी मुठभेड़ में घायल तीन चश्मदीदों ने अपना बयान दिया। चश्मदीदों ने बताया कि “पुलिस ने उनके साथ पहले बदतमीजी की और फिर अचानक उन पर गोली चला दी”।

यह भी पढ़ें : सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी, आर्मी कैप्टन समेत 4 जवान शहीद

पीड़ित चश्मदीद के मुताबिक नशे में धुत आरोपी पुलिसकर्मी उसके साथी को गोली मारने के बाद तुंरत फोन पर बात की और कहा, “हमने मुठभेड़ में एक को गोली मार दी हैं और दो बचे हैं, बताओ उनका क्या करना है?” पीड़ित ने इसे एक फर्जी मुठभेड़ करार दिया है।

गौरतलब है कि शनिवार को यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर 122 में शादी समारोह से घर लौट रहे जिम ट्रेनर को सब इंस्पेक्टर विजय दर्शन ने रास्ते में चेकिंग के दौरान रोक लिया और एक फर्जी मुठभेड़ में जितेंद्र यादव उर्फ नामक युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में घायल को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है क्योंकि गोली उसकी गर्दन के पास रीढ़ की हड्डी में फंसी है।

नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने बताया “आरोपी दारोगा को गिरफ्तार करने के साथ उसे सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा एसएसपी ने चार सिपाहियों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है”।

वहीं, नोएडा के फोर्टिस में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे जितेंद्र के परिवार का आरोप है कि रात में फर्जी एनकाउंटर करने की कोशिश थी।

यह भी पढ़ें : भारत के पुत्र-पुत्रियों का भाव भूलने से देश में विखंडन : मोहन भागवत

बता दें कि जितेंद्र पर्थला गांव में जिम चलाता है। उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। डीआईजी लव कुमार मामले की निष्पक्ष जांच की बात कह रहे हैं।

घरवालों के मुताबिक़ युवक अपनी बहन की सगाई से लौट रहा था पुलिस ने जानबूझ कर व्यक्तिगत कारणों से सीधा गर्दन पर ही गोली चलाई।

गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को नोएडा के फोर्टिस में भर्ती कराया गया है, जबकि जितेंद्र यादव के अन्य साथी गायब बताए जा रहे हैं।

इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री और नोएडा के सांसद महेश शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था का मतलब एनकाउंटर करना नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।

LIVE TV