ताज नगरी पर भी चढ़ेगा भगवा रंग, गूंजेगा जय श्री राम का नारा
लखनऊ। यूपी की सत्ता में योगी सरकार आने के बाद प्रदेश का भगवाकरण लगातार जारी है। इसी कड़ी में आब ताज नगरी में भगवाकरण का नजारा देखने को मिलेगा। क्योंकि 18 फरवरी से शुरु होकर 27 फरवरी तक चलने वाले ताज महोत्सव की थीम बदल दी गई है। इस बार ताज महोत्सव भगवान राम के नाम पर आयोजित किया जा रहा है।
25 सालों से लगातार आयोजित होने वाले ताज महोत्सव में हमेशा मुगल काल की झलक दिखाई देती रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस बार यूपी की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में है । ऐसे में मुगलिया अंदाज के बदले भगवान राम पर आधारित नृत्य नाटिका से ताज महोत्सव का आगाज होगा।
महोत्सव की शुरुआत श्रीराम कला केंद्र की प्रस्तुति से की जाएगी, जहां नृत्य नाटिका के जरिए जनता के सामने भगवान राम की लीलाओं का मंचन होगा।
बता दें कि यूपी सरकार की पर्यटन स्थलों की बुकलेट में ताजमहल का नाम न होने पर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद मेरठ की सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा था इन लोगों ने हिंदुस्तान में हिन्दुओं का सर्वनाश किया था और अब भाजपा सरकार बाबर, अकबर और औरंगजेब की कलंक कथा को इतिहास से बाहर निकालने का काम कर रही है।