खुले खत पर दीपिका का वार, कहा- स्वरा भास्कर ने डिसक्लेमर को किया मिस

मुंबई: स्वरा भास्कर के ओपन लैटर का दीपिका पादुकोण ने भी जवाब दिया है. अपने लैटर में स्वरा ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर कई आरोप लगाए थे. इस मामले में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के बाद दीपिका ने चुप्पी तोड़कर अपनी बात कही है.

दीपिका पादुकोण

एक इंटरव्यू में दीपिका से स्वरा के ओपन लैटर के बारे में पूछा गया. दीपिका ने कहा, ‘शायद स्वरा ने फिल्म से पहले चले डिसक्लेमर को मिस कर दिया था या हो सकता है कि वह उस वक्त पॉपकॉर्न लेने चली गई हों. दूसरी बात ये फिल्म 12वी और 13वीं सदी पर बेस्ड है. उस वक्त जौहर को एक परंपरा के तौर लिया जाता था. तीसरी बात मेरे लिए फिल्म सिर्फ एक एक्ट है. लेकिन उससे कहीं ज्यादा ये वुमन पावर को सेलिब्रेट करना है. इस रोल के लिए काफी रिसर्च की है.’

यह भी पढ़ेंः जैकी श्रॉफ ने अपने बर्थडे पर दिया फैंस को गिफ्ट, पहली बार करेंगे ऐसा काम  

दीपिका की इस बात पर अभी तक स्वरा ने कोई बात नहीं की है. लेकिन स्वरा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. ट्विटर पर सुचित्रा कृष्णमूर्ति से बहस करने के बाद स्वरा को विकास अग्निहोत्री के गुस्से का शिकार होना पड़ा.

अग्निहोत्री ने लिखा, “हमने बस्तर में कई पूर्व नक्सली महिलाओं से बात की है. सभी की कहानी दु:खद है और दुर्व्यवहार, दुष्कर्म और नारीद्वेष से भरी पड़ी है. अगर वे शादी कर लेती हैं तो उन्हें बच्चे पैदा करने का अधिकार नहीं है. मुझे लगता है झूठी नारीवादी स्वरा भास्कर को ‘वास्तविक योनि’ की पीड़ा समझने के लिए इन जगहों का दौरा करना चाहिए.”

यह भी पढ़ेंः बोल्ड और ब्यूटीफुल निया शर्मा ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें ढा रही कहर  

उन्होंने आगे लिखा, “महिलाओं को समझने की जरूरत है कि स्वरा भास्कर जैसी झूठी नारीवादी के कारण नारीवादी आंदोलन खतरे में पड़ जाता है.”

स्वरा के खुले खत को शाहिद ने भी बेहूदा कहा था. शाहिद कपूर ने कहा है कि वह स्वरा की निजी राय है. लेकिन ऐसे समय में जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री ‘पद्मावत’ का सपोर्ट कर रही है,ऐसे में स्वरा का इस तरह विरोध जताना अजीब लग रहा है.

LIVE TV